अजमेर। हाल ही में सम्पन्न हुए पंचायत राज चुनावो में नवसृजित पंचायत समिति अजमेर ग्रामीण के नव निर्वाचित जनप्रतिनिधियों का ग्राम पंचायत गनाहेड़ा में पुष्कर विधायक सुरेश सिंह रावत, अजमेर ग्रामीण पंचायत समिति के नवनियुक्त प्रधान सीमा रावत, उप प्रधान मंजू गुर्जर व पंचायत समिति सदस्य, जिला परिषद सदस्यों का गनाहेड़ा सरपंच द्वारा स्वागत सम्मान समारोह आयोजित किया गया।
इस अवसर पर विधायक रॉवत ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि नवसृजित अजमेर ग्रामीण पंचायत समिति में पहला प्रधान व उप प्रधान भाजपा का जनता के आशीर्वाद से बना है।
रावत ने अपने संबोधन में कहा कि जनता कांग्रेस के कुशासन से त्रस्त है इसलिए कांग्रेस के खिलाफ पंचायत राज चुनाव में जनता ने मतदान कर भाजपा का आशीर्वाद दिया है, रावत ने कहा कि कांग्रेस के नेता परिवारवाद में राष्ट्रीय स्तर से लेकर पंचायत स्तर तक फंसे हुए हैं कांग्रेस नेताओं का मोह अपने परिवार के लिए पहले है जबकि भाजपा के लिए कार्यकर्ता पहले है जिसके फलस्वरूप जनता ने अजमेर ग्रामीण में परिवारवाद चलाने वाली कांग्रेस को सिरे से नकार दिया है।
गनाहेड़ा में पंचायत राज चुनाव में निर्वाचित हुए प्रतिनिधियों का सम्मान और स्वागत समारोह आयोजित किया गया। इस दौरान चुनाव में आमजन द्वारा दिए गए स्नेह और समर्थन के लिए विधायक रावत ने आमजन का धन्यवाद ज्ञापित किया।
कार्यक्रम में अजमेर ग्रामीण पंचायत समिति प्रधान सीमा रावत, प्रतिनिधि अर्जुन सिंह रावत, उपप्रधान मंजू गुर्जर, प्रतिनिधि बद्री गुर्जर, जिला परिषद सदस्य महेंद्र सिंह मंझेवला, जिला परिषद सदस्य माणक रावत, सरपंच लीला देवी, पंचायत समिति सदस्य हंसराज वैष्णव, रतन गुर्जर, शंकरलाल जाट, बालकनाथ, गनाहेड़ा सरपंच मांगीलाल, छोगालाल आदि उपस्थित रहे।