आॅनर इंडिया ने यह घोषणा कर दी है कि कंपनी इसी हफ्ते भारतीय बाजार में अपने दो नए स्मार्टफोन आॅनर 7सी और आॅनर 7ए लॉन्च किया जायेगा। ये दोनों ही स्मार्टफोन ग्लोबल मंच पर पहले ही पेश कर दिए गये हैं। वहीं अंर्तराष्ट्रीय बाजार में अपनी स्मार्टफोंस की संख्या को बढ़ाते हुए आॅनर ने एक और नया स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। आॅनर की ओर से प्ले 7 स्मार्टफोन लॉन्च किया गया है। यह फोन फिलहाल चीनी बाजार में ही लॉन्च किया जायेगा जहां इसकी कीमत 599 युआन यानि 6,400 रुपये के करीब होगी।
HONOR PLAY 7 के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स् की बात करें तो
1.यह फोन भी 18:9 आस्पेक्ट रेशियो वाली बेजल लेस डिसप्ले पर पेश किया गया है।
2.फोन में 1440 x 720 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 5.45-इंच की एचडी+ एलसीडी डिसप्ले दी गई है, जो 2.5डी कर्व्ड ग्लास से प्रोटेक्टेड है।
3.यह फोन एंडरॉयड 8.1 ओरियो आधारित ईएमयूआई 8.1 पर पेश किया गया है तथा 1.5गीगाहर्ट्ज़ कोर्टेक्स-ए53 मीडियाटेक एमटी6739 चिपसेट पर रन करता है।
4.इस फोन में 2जीबी की रैम मैमोरी दी गई है। फोन में 16जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिये 256जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
5.आॅनर प्ले 7 के बैक पैनल पर डुअल टोन एलईडी फ्लैश के साथ 13-मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है।
6.वहीं सेल्फी के लिए इस फोन में एलईडी फ्लैश के साथ 24-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है।
7.बेसिक कनेक्टिविटी फीचर्स के साथ ही इस फोन में पावर बैकअप के लिए 3,020एमएएच की बैटरी दी गई है।
आॅनर का यह फोन ब्लैक, गोल्ड और ब्लू कलर वेरिएंट में पेश किया गया है। आॅनर प्ले 7 में फिंगरप्रिंट सेंसर या फेस अनलॉक फीचर नहीं दिया गया है, जिसे फोन की नेगेटिव बिंदु कहा जा सकता है। यह फोन भारतीय बाजार में कबतक आएगा इस बारें में अभी कुछ भी नहीं कहा जा सकता।