Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Honor Play 8 Smartphone Launches With Bezel Lace Display - Sabguru News
होम Business Gadget ऑनर प्ले 8 स्मार्टफोन बेजल लेस डिस्प्ले के साथ हुआ लॉन्च

ऑनर प्ले 8 स्मार्टफोन बेजल लेस डिस्प्ले के साथ हुआ लॉन्च

0
ऑनर प्ले 8 स्मार्टफोन बेजल लेस डिस्प्ले के साथ हुआ लॉन्च
Honor-Play-8
Honor-Play-8
Honor-Play-8

Honor Play 8 स्मार्टफोन | हॉनर 8 को 9 जुलाई 2019 को लॉन्च किया गया था । यह फोन 5.71-इंच टचस्क्रीन डिस्प्ले के साथ आता है, जिसका रेजोल्यूशन 720×1520 पिक्सल है, जिसकी पिक्सल डेनसिटी 294 पिक्सल प्रति इंच (ppi) है और इसका आस्पेक्ट रेशियो 19: 9 है। हॉनर प्ले 8 एक क्वाड-कोर मीडियाटेक हीलियो ए 22 प्रोसेसर द्वारा संचालित है। यह 2GB की रैम के साथ आता है।

लुक व डिजाईन-

यह स्मार्टफोन भी वॉटरड्रॉप नॉच डिसप्ले पर पेश किया गया है। फोन के फ्रंट पैनल बेजल लेस डिसप्ले दी गई है तथा स्क्रीन के उपरी ओर ‘यू’ शेप वाली नॉच मौजूद है। फोन के बैक पैनल पर उपरी बाईं ओर सिंगल रियर कैमरा सेंसर दिया गया है। इस कैमरा सेंसर के ठीक नीचे फ्लैश लाईट मौजूद है। फोन के बैक पैनल पर कोई भी फिजिकल सेंसर नहीं दिया गया है। वाल्यूम रॉकर और पवार बटन जहां Honor Play 8 के दाएं पैनल पर दिए गए हैं वहीं सिम स्लॉट फोन के बाएं पैनल पर मौजूद है। वहीं नीचले पैनल पर यूएसबी पोर्ट और स्पीकर दिया गया है।

स्पेसिफिकेशन्स-

इसे ऑरोरा ब्लू और मिडनाइट ब्लैक रंगों में लॉन्च किया गया है ।कंपनी की ओर से इस फोन को 2जीबी रैम मैमोरी पर पेश किया गया है। Honor Play 8 में 32जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिये 512जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। फोटोग्राफी सेग्मेंट की बात करें तो फोन के बैक पैनल पर एलईडी फ्लैश के साथ एफ/1.8 अपर्चर वाला 13-मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। वहीं सेल्फी के लिए यह फोन एफ/2.2 अपर्चर वाला 5-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है।

फोन के सेंसर में एक्सेलेरोमीटर, एंबियंट लाइट सेंसर और प्रॉक्सिमिटी सेंसर शामिल हैं। Honor Play 8 एक डुअल सिम फोन है जो 4जी सपोर्ट करता है। फोन अनलॉकिंग के लिए Honor Play 8 में फिजिकल फिंगरप्रिंट सेंसर नहीं दिया गया है ​और यह फोन फेस अनलॉकिंग तकनीक सपोर्ट करता है। वहीं पावर बैकअप के लिए इस फोन में 3,020mAh  की बैटरी दी गई है।