चीन की इलेक्ट्रॉनिक्स दिग्गज कंपनी हुआवई के सब ब्रांड ऑनर ने कुछ समय पहले अपनी घरेलू मार्केट में ऑनर प्ले 8ए स्मार्टफोन को लॉन्च किया था। वहीं, अब खबर सामने आ रही है कि कंपनी आने वाले कुछ ही हफ्तों में इस डिवाइस को भारतीय मार्केट में पेश करेगी। एचडी+ पैनल के साथ वॉटरड्रॉप डिस्प्ले नॉच से लैस यह फोन बजट कैटगरी के अंदर लॉन्च किए जाने की उम्मीदी है।
honor play 8a के फीचर्स
1.फोन में आपको 19.5:9 आसपेक्ट रेशियो वाला एचडी+ स्क्रीन देखने को मिलेगा जिसका स्क्रीन रेजल्यूशन 720 x 1560 पिक्सल है।
2.यह फोन हेलियो पी35 चिपसेट पर कार्य करता है और फोन में 2.3गीगाहट्र्ज का कोर्टेक्स ए53 ऑक्टाकोर प्रोसेसर दिया गया है।
3.ऑनर प्ले 8ए में आपको 3जीबी की रैम मैमोरी देखने को मिलेगी।
4.हालांकि कंपनी ने इसे दो इंटरनल स्टोरेज के साथ पेश किया है। यह फोन 32जीबी और 64जीबी की स्टोरेज में है। इसके साथ ही माइक्रोएसडी कार्ड सपोर्ट भी दिया गया है।
5.फोन में एफ/1.8 अपर्चर वाला 13-मेगापिक्सल का सिंगल रियर कैमरा दिया गया है। हालांकि बड़ा अपर्चर लो लाइट में भी कारगर होगा। फोन मे पीडीएएफ सपोर्ट है जो फास्ट फोकस के लिए जाना जाता है।
6.वहीं फ्रंट कैमरा 8-मेगापिक्सल का है जिसे कंपनी ने एफ/2.0 अपर्चर के साथ पेश किया है।
7.ऑनर प्ले 8ए में 3,020 एमएएच की बैटरी दी गई है। हालांकि कंपनी ने फास्ट चार्जिंग की बात नहीं की है लेकिन यह 10 वॉट का चार्जर सपोर्ट करता है।