हुआवई ने अपने ऑनर ब्रांड के अंदर ऑनर व्यू 20 को लॉन्च कर दिया। इस स्मार्टफोन को पेरिस में आयोजित हुए इवेंट के दौरान पेश किया गया था। यह उन हैंडसेट में से है जिसमें सेल्फी सेंसर के लिए डिस्प्ले में होल दिया गया है। अनोखे फ्रंट पैनल डिज़ाइन के अलावा इस फोन में और भी बहुत कुछ खास है।
honor view 20 के फीचर्स
1.ऑनर वयू 20 में 6.4-इंच का फुल-एचडी+ (1080×2310 पिक्सल) टीएफटी एलसीडी डिसप्ले दिया गया है।
2.इसके साथ ही इसमें कंपनी का लेटेस्ट 7एनएम ऑक्टा-कोर हाइसिलिकॉन किरिन 980 प्रोसेसर है।
3.इसका मेन कैमरा 48-मेगापिक्सल का है और कंपनी ने सोनी आईएमएक्स586 सेंसर का उपयोग किया है।
4.फ्रंट पैनल पर एफ/2.0 अपर्चर वाला 25-मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। यह फिक्स्ड फोकस सेंसर है।
5.इसके अलावा इसमें फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4,000 एमएएच दी गई है।
6.फोन एंडरॉयड 9.0 पाई पर आधारित मैजिक यूआई 2.0.1 पर कार्य करेगा।