Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Hooch tragedy : 10 killed after consuming poisonous liquor in Barabanki-बाराबंकी में जहरीली शराब से दस की मौत, योगी ने जताया शाेक - Sabguru News
होम UP Barabanki बाराबंकी में जहरीली शराब से दस की मौत, योगी ने जताया शाेक

बाराबंकी में जहरीली शराब से दस की मौत, योगी ने जताया शाेक

0
बाराबंकी में जहरीली शराब से दस की मौत, योगी ने जताया शाेक

बाराबंकी। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से सटे बाराबंकी जिले के रामनगर क्षेत्र में जहरीली शराब के सेवन से कम से कम दस लोगों की मृत्यु हो गई जबकि 12 अन्य बीमार होे गए। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शराब से हुई लोगों की मृत्यु पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए दोषियों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।

पुलिस सूत्रों ने ने मंगलवार को बताया कि रामनगर अंतर्गत रानीगंज कस्बे में स्थित एक शराब की दुकान पर कुछ लोगों ने शराब पी और घर आते ही उन्हें उल्टी और सर दर्द की परेशानी शुरू हो गई। जब तक लोग समझ पाते तब तक गांव में अफरा तफरी मच गई। आनन-फानन में स्थानीय प्रशासन ने बीमार लोगों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती किया जहां इलाज के दौरान एक ही परिवार के तीन सदस्यों समेत दस लोगों ने दम तोड़ दिया।

उन्होंने बताया कि शराब से पीड़ित करीब 12 लोगों को जिला चिकित्सालय भर्ती किया गया है जिसमें कुछ लोगों को गंभीर अवस्था देखते हुए लखनऊ ट्रामा सेंटर भेजा गया है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शराब से हुई लोगों की मृत्यु पर गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने जिलाधिकारी तथा पुलिस अधीक्षक को तत्काल मौके पर पहुंचकर प्रभावित व्यक्तियों को समुचित चिकित्सा मुहैया कराये जाने तथा दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिये हैं।

मुख्यमंत्री ने प्रमुख सचिव आबकारी को घटना की जांच कर दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करने के लिए निर्देशित किया है।

सूत्रों ने बताया कि मृतकों में रानीगंज निवासी सोनू (25), राजेश (35), रमेश कुमार (35), सोनू (25), मुकेश (28) तथा छोटेलाल (60) एक ही परिवार के है। इसके अलावा पिपरी महार निवासी सूर्य भान, उमरी निवासी सूर्यभान, सेमराय निवासी महेंद्र तथा महेन्द्र शामिल है।

घटना की गंभीरता को भांपते हुये पुलिस प्रशासन ने रामनगर के क्षेत्राधिकारी और कोतवाल को निलंबित कर दिया गया है। मौके पर फैज़ाबाद के उपमहानिरीक्षक मौजूद हैं। जिला प्रशासन के निर्देश पर बीमारों के स्वास्थ्य पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है। शराब की दुकान को सील कर दिया गया है।