Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
आंध्र प्रदेश : सड़क हादसे में 6 महिलाओं की मौत, 6 घायल - Sabguru News
होम Andhra Pradesh आंध्र प्रदेश : सड़क हादसे में 6 महिलाओं की मौत, 6 घायल

आंध्र प्रदेश : सड़क हादसे में 6 महिलाओं की मौत, 6 घायल

0
आंध्र प्रदेश : सड़क हादसे में 6 महिलाओं की मौत, 6 घायल

काकीनाडा। आंध प्रदेश में काकीनाडा से 25 किलोमीटर दूर थलारेवु बाईपास रोड के पास रविवार को एक बस, ऑटोरिक्शा से टकरा गई जिससे छह महिला श्रमिकों की मौत हो गई और छह अन्य लोग घायल हो गए, जिनमें से दो की हालत नाजुक बताई जा रही है।

पुलिस ने बताया कि पीड़ित महिलाएं हादसे के समय काकीनाडा के पास स्थित झींगा प्रसंस्करण कारखाने में जा रही थी। खचाखच भरे ऑटोरिक्शा में सवारी कर रही महिलाएं यानम के पास नीलापल्ली गांव की निवासी थीं। पुलिस के मुताबिक हादसे के समय निजी बस काकीनाडा से यनम जा रही थी।

टक्कर के कारण ऑटो रिक्शा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और सड़क पर लाशें बिखरी पड़ी थीं। मृतकों की पहचान मेट्टाकुरु गांव, यनम निवासी सेसेटी वेंकटलक्ष्मी (41), कर्री पद्मावती (42), कुसुम्पेटा, यनम निवासी निम्मकयाला लक्ष्मी (54) , वेंकटनगर, यनम निवासी चिंतापल्ली ज्योति (38) , नया बस स्टैंड क्षेत्र, यनम निवासी कल्ली पद्मा (38) और प्रॉनस्टिप्पा, यनम निवासी बोक्का अनंत लक्ष्मी (47) रूप में हुई है।

वहीं, घायलों के नाम कुसुमापेटा यनम निवासी, नोटला सत्यवेनी (28), प्रवांस्तिप्पा निवासी मल्लादी गंगा भवानी (25), कुसुमपेटा यनम निवासी ओलेटी लक्ष्मी (35), प्रवांस्तिप्पा निवासी रचा वेंकटेश्वरम्मा (45), प्रवांस्तिप्पा यमन निवासी राचा वेंकटेश्वरम्मा और प्रॉनस्टिप्पा यनम निवासी बुडापनेती सत्यवती (38) है।

पुलिस ने बताया कि एक अन्य घायल की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है। सभी घायलों को यहां सरकारी सामान्य अस्पताल (जीजीएच) में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने कहा कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए जीजीएच ले जाया गया है। इस सिलसिले में पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच जारी है।