जयपुर । राजस्थान में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा संचालित 24 आवासीय विद्यालयों तथा राजकीय एवं अनुदानित छात्रावासों में प्रवेश हेतु 18 जून तक तथा राजकीय महाविद्यालय स्तरीय कन्या छात्रावासों में प्रवेश हेतु 30 जून तक आवेदन कर सकते हैं।
निदेशक एवं संयुक्त शासन सचिव सांवरमल वर्मा ने आज यहां बताया कि राज्य में बालिकाओं के लिए 13 एवं बालकों के लिए संचालित 11 आवासीय विद्यालयों एवं राजकीय एवं अनुदानित छात्रावासों में 20 मई से ऑनलाईन प्रवेश प्रारंभ किए गए थे। इसके तहत 18 जून तक आवेदन किए जा सकते है। प्रवेश की प्रथम सूची 18 जून के पश्चात् जारी की जावेगी। उन्होंने बताया कि छात्रावासों एवं आवासीय विद्यालयों में समाज के पिछडे एवं अल्प आय वर्ग के विद्यार्थियों को प्रवेश दिया जाता है।