सबगुरु न्यूज-सिरोही। दोपहर करीब सवा बारह बजे गोयली चौराहे पर एक होटल मालिक ने कथित रूप से सिरोही एसपी आॅफिस में कार्यरत डीएसबी कार्यालय में तैनात एसआई की कार के पहिए की हवा निकलवा दी। होटल मालिक का आरोप था कि गाड़ी बेतरतीब खड़ी थी, वहीं एसआई का कहना था कि गाड़ी मुख्यद्वार से दूर थी और व्यवसायी की गाड़ी द्वार में घुस सकती थी। इसके बाद एसआई और उनके सहयोगियों की होटल मालिक से जबरदस्त तू-तू मैं-मै हुई।
सवेरे करीब बारह बजे सिरोही एसपी कार्यालय में कार्यरत एसआई हरिओम अपने दो साथियों के साथ गोयली चौराहे स्थित बैंक आॅफ इंडिया में कार्य से आए। यहां पर बैंक के सामने गाडियों का जमावड़ा लगा होने के कारण उन्होंने अपनी कार को कुछ तिरछी करके फुटपाथ पर खड़ी कर दी।
उनका कहना है कार यहां स्थिति झोरामगरा होटल के मुख्य द्वार से करीब बीस फीट दूर थी। इसी दौरान होटल के संचालक वीरेन्द्र मोदी अपनी एसयूवी में आए। थानेदार की गाड़ी उनके मार्ग में आती दिखी तो कथित रूप से उन्होंने एक युवक को बुलवाया और थानेदार की कार के अगले पहिये की हवा निकलवा दी।
इतने में एसआई वहां पहुंच गए। कार की हवा निकली देख वह वहां खड़े विरेन्द्र मोदी की इस कथित हरकत पर नाराज हुए। उन्होंने मोदी के इस तरीके को गलत बताया। करीब पांच मिनट तक दोनों के बीच बहस हुई। बाद में मोदी अपनी एसयूवी में बैठे और गाड़ी को आगे से मोड़कर होटल में चले गए। वहीं मोदी ने एसआई द्वारा गाडी बेतरतिब खडी करने का आरोप लगाया गलत बताया।
हंगामे के दौरान गोयली चैराहे पर बैंक के सामने लोगों को जमावडा लग गया। इस दौरान सिरोही सभापति भी वहां पहुंचे, एसआई हरिओम मोदी के जाने के बाद उनके सहित वहां खड़े लोगों को आपबीती सुनाने लगे।
देखे विडियो…