जयपुर। राजस्थान की राजधानी जयपुर के माणक चौक थाना क्षेत्र के चौड़ा रास्ते में आज सुबह गैस सिलेण्डर फटने से गिरे मकान के हिस्से में दबकर एक महिला सहित दो लोगों की मौत हो गई जबकि अन्य एक व्यक्ति घायल हो गया।
पुलिस के अनुसार चौड़ा रास्ता में स्थित ताड़केश्वर महादेव मंदिर से सटे मकन की पहली मंजिल पर सुबह करीब सात बजे चाय बनाते समय गैस सिलेंडर ने अचानक आग पकड़ ली। इसके बाद सिलेण्डर फट गया, जिससे मकान का बड़ा हिस्सा गिर गया। अचानक धमाका सुनकर मंदिर में आए श्रद्धालुओं में अफरातफरी मच गई।
धमाके की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। इस पर पुलिस और बचाव दल मौके पर पहुंचकर मलबे में दबे तीन लोगों को बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया गया लेकिन तब एक महिला एवं एक किशोर दम तोड़ चुके थे।
पुलिस ने बताया कि हादसे में घायल एक व्यक्ति को सवाई मान सिंह अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मृतकों की पहचान मंजू (43) तथा महेन्द्र (17) के रुप में की गई है।