नई दिल्ली। सुप्रीमकोर्ट ने तबलीगी जमात मामले में सोशल मीडिया पर चल रहे साम्प्रदायिक हैशटैग को हटाने के निर्देश संबंधी याचिका में हस्तक्षेप से गुरुवार को इन्कार कर दिया और याचिकाकर्ता को तेलंगाना हाईकोर्ट जाने की सलाह दी।
मुख्य न्यायाधीश एसए बोबडे और न्यायमूर्ति अनिरुद्ध बोस की खंडपीठ ने वीडियो कांफ्रेंसिंग मामले की सुनवाई की और याचिकाकर्ता ख्वाजा एजाजुद्दीन को निर्देश दिया कि वह इस मुद्दे को लेकर तेलंगाना उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाएं।
न्यायमूर्ति बोबडे ने टिप्पणी की, कोर्ट इसे कैसे रोक सकता है? आप कह रहे हैं कि लोग ट्विटर पर गलत बातें कह रहे हैं। कल लोग कहेंगे कि फोन पर उन्हें कोई कुछ कह रहा है। हम एमटीएनएल को कैसे निर्देशित कर सकते हैं?
याचिकाकर्ता ने खंडपीठ को सूचित किया कि वह सोशल मीडिया प्लेटफार्म से उन हैशटैग को हटाने के लिए दिशा-निर्देश मांग रहा है जो भड़काऊ हैं। न्यायालय ने मामले में हस्तक्षेप करने से इन्कार कर दिया और याचिकाकर्ता को तेलंगाना हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाने की स्वतंत्रता के साथ याचिका वापस लेने की अनुमति दी।
यह भी पढें
गुजरात : 17 और मरे, 313 नए मामले, कुल संख्या 4395
देश के पांच राज्यों में कोरोना से 80 फीसदी मौतें, संक्रमण के 67 प्रतिशत मामले
अबू धाबी में केरल की शिक्षिका की कोराेना से मौत
कोरोना संक्रमितों की संख्या 33000 के पार, 1075 की मौत
इटली में कोरोना से 27682 मौतें, दो लाख से अधिक संक्रमित
देश में पिछले 24 घंटे में महाराष्ट्र और गुजरात में सर्वाधिक संक्रमित