Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
इंटरनेट कैसे काम करता हैं? || भारत में इंटरनेट कैसे काम करता हैं? - Sabguru News
होम Headlines इंटरनेट कैसे काम करता हैं? || भारत में इंटरनेट कैसे काम करता हैं?

इंटरनेट कैसे काम करता हैं? || भारत में इंटरनेट कैसे काम करता हैं?

0
इंटरनेट कैसे काम करता हैं? || भारत में इंटरनेट कैसे काम करता हैं?
SABGURU NEWS: दोस्तों आज के समय में हम एक दिन आराम से बिना खाए और बिना सोए रह सकते हैं। पर हम ज्यादा देर बिना इंटरनेट के नहीं रह सकते। लेकिन दोस्तों आपने कभी सोचा हैं यह इंटरनेट काम कैसे करता हैं? कैसे किसी को कभी ज्यादा स्पीड मिलती हैं तो कभी किसी को कम। क्यों अलग अलग टेरिफ प्लान अलग अलग ऑपरेटर देते हैं. तो आइये आज इस खबर में हम आपको बताएंगे की आप तक इंटरनेट पहुँचता कैसे हैं|

कुछ लोग सोचते हे कि इंटरनेट सेटेलाइट से चलता हैं, कुछ सोचते हैं की यह टावर से चलता हैं. पर ऐसा नहीं हैं। 99% इंटरनेट चलता हैं  ऑप्टिक फाइबर केबल से।  आप के मोबाइल तक इंटरनेट आते आते इसे तीन अलग अलग कंपनियों से गुजरना पड़ता हैं।

पहली कंपनी जिसने पूरी दुनिया में समुन्द्र में अपनी केबल बिछा कर रखी हुई हैं

और यह ऑप्टिक फाइबर कुछ इस तरह दिखती हैं-

दरहसल इंटरनेट बिलकुल फ्री हैं। ऑप्टिक फाइबर केबल पूरी दुनिया से कनेक्ट हैं। TEAR 2 कंपनी जैसे की JIO, AIRTEL ETC , यह TEAR 1 कंपनी से नेट खरीदती हैं।  और उसे किसी देश या एक एरिया में डिस्ट्रीब्यूट करती हैं। TEAR 1 का पैसा इन केबल्स की मेंटेनेंस में लगता हैं।  क्युकी यह वायर समुन्द्र में होने के कारण आसानी से टूट जाती हैं| तो इनके मेंटेनेंस का खर्चा और मुनाफा TEAR 1 कंपनी TEAR 2 कम्पनी से लेती हैं।

TEAR 2 कंपनी अपने प्लान के हिसाब से लोगो तक इंटरनेट पहुँचती हैं।  TEAR 3 में और भी छोटी छोटी कम्पनियाँ हैं जो पब्लिक में इंटरनेट डिस्ट्रीब्यूट करती हैं।