अजमेर। राजस्थान में अजमेर जिले के केकड़ी को जिला घोषित कर दिये जाने के बाद संघर्ष समिति क्षेत्र से टोल नाकों को हटाने तथा केकड़ी को रेलवे नेटवर्क का हक दिलाने के लिये नये सिरे से संघर्ष शुरू करने जा रही है।
केकड़ी टोल हटाओ, रेल लाओं संघर्ष समिति के संयोजक अशोक पारीक ने केकड़ी वासियों से केकड़ी के विकास और हक के लिये संघर्ष में शामिल होने का आवाह्न किया है। संघर्ष का यह नया सिलसिला सरवाड़ टोल नाके पर धरने से शुरू हो कर क्षेत्र के अलग अलग नाकों पर सिलसिलेवार आयोजित किया जाएगा।
पारीक ने बताया कि केकड़ी रेलवे नेटवर्क का हकदार है और यहां नसीराबाद से केकड़ी-बूंदी रेलवे लाईन की स्वीकृति के लिए संघर्ष शुरू किया जा रहा है। साथ ही केकड़ी के चारों तरफ के टोल नाकों को हटाने के लिए भी केकड़ी की जनता संघर्ष करने जा रही है।
उल्लेखनीय है कि क्षेत्रीय विधायक डा रघु शर्मा के अथक प्रयास से मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने हाल ही में केकड़ी को जिला घोषित किया, इसमें संघर्ष समिति की महत्वपूर्ण भूमिका रही।