Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
जानिए अपने इंटरनेट कनेक्शन से सर्वर कैसे बनाये - Sabguru News
होम Career Education जानिए अपने इंटरनेट कनेक्शन से सर्वर कैसे बनाये

जानिए अपने इंटरनेट कनेक्शन से सर्वर कैसे बनाये

0
जानिए अपने इंटरनेट कनेक्शन से सर्वर कैसे बनाये
intrnet-to-server-computer

Sabguru News Technology : वेब होस्टिंग सर्वर से आप में से कई लोग अवगत होंगे और जो यह काम निरंतर रूप से करते रहते हैं इसके बारे में जानकारी रखते हैं। तो आप सभी को पता होगा कि वेब होस्टिंग लेने के लिए आपको किसी सरवर को एक किराए की तरह लेना होता है जिसमें आपको एक सरवर का हिस्सा मिल जाता है और आप अपनी वेबसाइट को या अपनी एप्लीकेशन को या किसी भी प्रकार के ऑनलाइन कार्यप्रणाली को अंजाम देते हैं।

intrnet-to-server-computer
intrnet-to-server-computer

इंटरनेट कनेक्शन को सर्वर की तरह इस्तेमाल कर सकते हैं या नहीं

हमारे पास काफी समय से इस प्रकार के सवाल आ रहे थे जिनमें यह पूछा जा रहा था कि क्या अपने इंटरनेट कनेक्शन को सर्वर की तरह इस्तेमाल कर सकते हैं या नहीं तो आज का यह आर्टिकल इसी सवाल के जवाब के लिए है तो चलिए शुरू करते हैं।

सबसे पहले बात करते हैं कि आखिर इंटरनेट जो कि हम अपने ऑफिस में या घर में इस्तेमाल करते हैं क्या उसका इस्तेमाल कोई सर्वर बनाने के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है और उस पर क्या अपनी वेबसाइट को होस्ट कर सकते हैं या नहीं तो सवाल का जवाब है कि बिल्कुल हां आप यह कर सकते हैं। लेकिन इसके साथ कई ऐसी चीजें रहेंगी जो यदि आपके पास हैं तो आप इसको अंजाम दे सकते हैं।

इंटरनेट की तेज़ स्पीड

और यह इसलिए भी हो सकता है कि आज जो इंटरनेट की स्पीड मिलती है वह आज से 2 साल या 3 साल पहले नहीं मिलती थी और यदि मिलती भी थी तो उसकी कीमत बहुत ही ज्यादा होती थी।

इंटरनेट से सर्वर बनाने के लिए जरुरी चीज़े

आपको आखिर इसके लिए करना क्या होता है तो आपको बता दें इसके लिए आपके पास आपका एक कंप्यूटर होना चाहिए जिसे आप सरवर बनाना चाहते हैं और दूसरा आपके पास एक अच्छा खासा इंटरनेट कनेक्शन होना चाहिए लेकिन इसके साथ एक सबसे जरूरी चीज जिसे हम कहते हैं डेडीकेटेड आईपी ऐड्रेस या स्टैटिक आईपी ऐड्रेस किसी भी सर्वर प्रतिक्रिया के लिए आपके पास एक स्टैटिक आईपी एड्रेस होना जरूरी होता है क्योंकि यदि आप अपनी वेबसाइट या अपनी एप्लीकेशन का इस्तेमाल ऑनलाइन अपने ही इंटरनेट कनेक्शन द्वारा करना चाहते हैं तो आपको इन चीजों की जरूरत पड़ेगी।

किसकी इंटरनेट सर्विस सबसे अच्छी है

अगर इंटरनेट सर्विस की बात करें तो आज कई इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर हैं जो कि काफी तेज इंटरनेट की स्पीड दे रहे हैं जिससे आप सरवर बना सकते हैं जिसमें बात करें एयरटेल, रिलायंस जिओ, बीएसएनल व कई अन्य प्राइवेट ऐसे कंपनी है जो कि इंटरनेट आपको प्रदान करती हैं।

Dedicated IP Address या Static IP क्यों है जरुरी

आपको एक स्टैटिक आईपी एड्रेस भी लेना होता है ताकि आप अपनी पहचान यूनिक रख सकें और उस यूनिक पहचान के चलते आप अपने सर्वर पर उसे जोड़ सकते हैं और उसके बाद अपनी वेबसाइट या एप्लीकेशन या कोई भी जो भी आप ऑनलाइन प्रतिक्रिया करना चाहते हैं उस चीज का इस्तेमाल इसके द्वारा कर सकते हैं।

खुदके सर्वर के फायदे

यदि बात करें इसकी अच्छी चीजों की तो इसकी अच्छी यह चीज होती है कि आप अपने इंटरनेट कनेक्शन द्वारा अपने ही कंप्यूटर को सरवर बना लेते हैं आपकी इसे काफी ज्यादा कॉस्ट बचती है और आपका सरवर भी आप ही के पास होता है और आप इसे जिस तरीके से चाहे उस तरीके से मैनेज भी कर सकते हैं।

खुद का सर्वर बनाने मे आने वाली मुश्किलें

लेकिन इसके केवल अच्छी बातें ही नहीं है इसकी कुछ बुरी बातें भी हैं यहां बात बुरी बातों का मतलब यह नहीं है इसके सच में कोई बुरे प्रभाव हैं लेकिन कुछ ऐसी चीजें हो सकती हैं

यदि आप उन चीजों के लिए तैयार हैं तो आप अपना इंटरनेट का इस्तेमाल करके खुद का सरवर बना सकते हैं जैसे कि आपको इंटरनेट प्रोवाइडर द्वारा एक अच्छा इंटरनेट तो मिल जाता है लेकिन हम जो इंटरनेट अपने ऑफिस में और घरों में इस्तेमाल करते हैं उसमें कभी ना कभी कई प्रकार की समस्याएं आती हैं जैसे:- इंटरनेट कनेक्शन का ब्रेक होना या कभी कबार उसकी गति का बहुत कम हो जाना और इसमें कई ऐसे सुरक्षा से संबंधित सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल होता है और कई ऐसे फायरवॉल एंटीवायरस का इस्तेमाल होता है जो कि कमर्शियल लेवल के सर्वर में ही मौजूद होते हैं।

इस तरह की चीजें करने के लिए आपको काफी ज्यादा कीमत देनी पड़ सकती है और हो सकता है अगर आप इस लेवल की सर्विस अपने पास बनाना चाहते हैं तो आपको इसके लिए काफी ज्यादा पैसा खर्च करना पड़ सकता है क्योंकि कमर्शियल लेवल के सर्वर में जो चीज इस्तेमाल होती हैं वह काफी खर्चीली होती हैं

और उनके लिए सुरक्षा संबंधित कारणों को मद्देनजर रखते हुए कई ऐसी चीजें की जाती हैं ताकि आपके सरवर पर किसी प्रकार का अटैक ना हो और उसकी गति भी मैनेज रहे और इंटरनेट की स्लो हो जाना या इंटरनेट का बंद हो जाना जैसी चीजों से भी निजात पाने के लिए उसमें एक से ज्यादा इंटरनेट कनेक्शन की सुविधाएं मौजूद होती है।

यदि आप कोई ऐसा कार्य कर रहे हैं जिसमें आप किसी प्रकार का डाउन टाइम नहीं चाहते तो आपके लिए खुद का सर्वर बनाना एक सही फैसला नहीं होगा

लेकिन आप यह काम केवल अपनी टेस्टिंग के लिए करना चाहते हैं तो यह आप बिल्कुल कर सकते हैं जैसा कि हम पहले ही बता चुके हैं आपको इसके लिए एक अच्छा इंटरनेट कनेक्शन डेडीकेटेड आईपी ऐड्रेस और एक अच्छी मशीन चाहिए होगी जिसकी रैम और प्रोसेसर काफी अच्छा हो और आप इसे अपनी एप्लीकेशन में या अपने ऑनलाइन किसी भी एक्टिविटी में काम में ले सकते हैं और आजकल वैसे इंटरनेट स्पीड के लिए काफी चीजें बदल गई हैं।

जैसे कि एयरटेल ने अब अपना फाइबर इंटरनेट कनेक्शन सुविधा शुरू कर दिया है और इसके साथ रिलायंस जियो ने भी गीगा फाइबर का इस्तेमाल शुरु कर दिया है जो कि बहुत ही तेज स्पीड प्रदान करते हैं तो आप अपने नजदीकी क्षेत्र में किसी भी इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर से इसके बारे में बात करिए और डेडीकेटेड आईपी ऐड्रेस के बारे में बात करें

खुद के सर्वर के लिए कितना पैसा खर्च हो सकता है

यहां पर आपको तीन प्रकार के खर्चों का सामना करना पड़ेगा पहला यह आपको एक इंटरनेट कनेक्शन खरीदना है जिसका आपके पास महा रूप से या सालाना रूप से एक राशि जमा करानी होगी और डेडीकेटेड आईपी ऐड्रेस के लिए भी हो सकता है।

आपको अन्य राशि जमा करानी पड़ी और इसके अलावा आपके पास से कंप्यूटर होना चाहिए अगर वह आपके पास पहले से मौजूद है तो यह बहुत अच्छी बात है और अगर नहीं है तो इसके लिए आप कोई कंप्यूटर की भी जरूरत पड़ेगी एक और जरूरी बात यदि आप नेटवर्क और इंटरनेट अच्छे से समझते हैं तो यह काम आप आसानी से कर सकते हैं अन्यथा उसके लिए और जानकारी एकजुट करनी पड़ेगी या किसी इंजीनियर से संपर्क करना पड़ेगा।

इस आर्टिकल मे आपने यह जाना कि आपका इंटरनेट कनेक्शन को सर्वर के रूप में इस्तेमाल कर सकते हैं या नहीं इसी प्रकार की जानकारी के लिए जुड़े रही है सब गुरु न्यूज़ से।