Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
how to get promotion in job in hindi - आप भी करते हैं ऑफिस में करते है टाइम पास ? - Sabguru News
होम Career आप भी करते हैं ऑफिस में करते है टाइम पास ?

आप भी करते हैं ऑफिस में करते है टाइम पास ?

0
आप भी करते हैं ऑफिस में करते है टाइम पास ?
employee-lazy-hindi
employee-lazy-hindi
employee-lazy-hindi

Sabguru News नमस्कार दोस्तों आज हम बात करने वाले नौकरी के बारे में आप अपनी नौकरी तो कर रहे हैं लेकिन क्या ढ़ंग से कर रहे हैं या नहीं सबसे बड़ी चीज यह है नौकरी मिलना बहुत मुश्किल आज बेरोजगारी इतनी ज्यादा बढ़ गई है की नौकरी मिलना मुश्किल हो गया है लेकिन अगर किसी को नौकरी मिल भी जाती है तो बस नौकरी का अच्छी तरीके से उपयोग नहीं कर पाता।

शुरुआत में काफी मेहनत होती है लेकिन वक्त के साथ वह मेहनत आलस में बदल जाती है और यह आपकी तरक्की में रुकावट बना देता है आपको सोचना चाहिए कि आप क्या कर रहे हैं आपका काम ही आपकी पूजा है और पूजा भगवान की होती है या यूं कहें आपका काम आपका भगवान से कम नहीं अपने काम की इज्जत करिए पूरा मन लगाकर काम करिए ताकि आपकी तरक्की हो और अपने जीवन में कुछ ऐसा कर दिखाएं जो आपके लिए आपके परिजनों के लिए अच्छा साबित हो।

कुछ ऐसी स्थिति होती है जब आप काम के वक्त अनदेखा कर देते हैं आज हम उन सब चीजों के बारे में बात करेंगे

  1. काम से जी चुराना।
  2. जितना समय लगना चाहिए उससे अधिक समय दिखाना।
  3. अपना काम दूसरों पर थोपना चौथा।
  4. अपनी गलती ना मानना वह सवाल जवाब करन।

इस तरह की चीजें आपके चरित्र को आपके कार्य शैली वापी नौकरी में खराब कर देती है अगर समय रहते इन सब चीजों को नहीं सुधारा गया तो आप इतना पीछे रह जाएंगे कि आपके लिए दोबारा उठना मुश्किल हो जाएगा दोस्तों बात केवल छोटी सी है आप समझ भी सकते हैं और आप भली-भांति जानते हैं क्या आप इनमे से कितनी गलतियां करते हैं और कितनी नहीं तो कोशिश करिए अपने काम पर अच्छे से ध्यान दीजिए तो आपके जीवन में और भी तरक्की होंगे होंगी।