Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
बालों को सिल्की और शाइनी बनाने के लिए अपनाएं यह तरीके - Sabguru News
होम Health Beauty And Health Tips बालों को सिल्की और शाइनी बनाने के लिए अपनाएं यह तरीके

बालों को सिल्की और शाइनी बनाने के लिए अपनाएं यह तरीके

0

how to make hair sliky and shiny

आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और  FACEBOOK पर PAGE LIKE  कीजिए,  और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE

हमेशा सिल्की और शाइनी हेयर देकर आपको भी लगता होगा की काश में बाल भी इतने सुन्दर होते हैं। लेकिन यह ना भूलें कि आपकी कई लडकिया बालों की देखभाल पर विशेष ध्यान देती हैं। आखिर बाल खूबसूरती का एक बेहतर रूप जो हैं। अगर आप भी उन्हीं के जैसे बालों की कामना करती हैं, तो देखभाल भी उनकी तरह ही विशेष रूप से करनी होगी।

सोते समय रखें इन बातों का खास ध्यान! वर्ना हो सकती…

बालों की सुनें
आज यह बात लगभग सभी को पता है कि बालों की किस्म के मुताबिक शैम्पू और कंडिशनर यूज करना चाहिए। लेकिन इसके बावजूद अपने बालों की जरूरत पर ध्यान देना भी जरूरी है। खुद से पूछें कि आपके बाल बेजान हैं या हल्के घुंघराले! क्या उन्हें आपने स्टाइल देने के लिए कभी केमिकल ट्रीटमेंट किया है!

OMG..! तो ये सब करती है लडकियां अकेली होने पर! लड़कों…

आपके सिर की त्वचा तैलीय है या बेहद रूखी! यहां तक कि आपके बालों का टेक्सचर केमिकल ट्रीटमेंट, मौसम बदलने और उम्र के हिसाब से भी बदल सकता है।

VIDEO: देखिये कैलाश पर्वत का क्या है रहस्य

अच्छे परिणाम के लिए हर तीन महीने में अपने स्टाइलिस्ट के पास जाकर बालों की बेसिक देखभाल के बारे में जरूर पूछें, क्योंकि आपकी पसंदीदा सलेब्रिटी भी ऐसा करती हैं। शैम्पू और कंडिशनर खरीदते समय यह ध्यान रखें कि वह सल्फेट रहित हो, ताकि आपके बालों का प्राकृति तेल बरकरार रहे।

VIDEO: 14 शादी की तस्वीरें आप विश्वास नहीं करेंगे वास्तव में मौजूद है

बाल धोने के बाद बालों का एक सेक्शन अपनी उंगलियों के बीच में लेकर हल्का मलें। अगर उसमें से झाग ना निकले तो समझ लें कि वह एक दम साफ हो गए हैं। जरूरत से अधिक बालों को धोने से भी वे रूखे हो जाते हैं। हालांकि बरसात के मौसम में कोई दो दिन तक बिना शैम्पू के नहीं रह सकता। बाल ना धोने से बैक्टीरियल इन्फेक्शन भी हो सकता है। इसलिए बालों को रूखेपन से बचाने के लिए बाल धोने के बाद कंडिशनर लगाना ना भूलें।

किडनी में पथरी का घरेलू उपचार..! जरूर पढ़ें और दूसरों को…

पोषण की जरूरत
जब आपके बाल अच्छी तरह हाइडे्रट हो जाएंगे तो वे रूखे नहीं रहेंगे, न ही दोमुंहें होंगे। इसलिए हफ्ते में एक बार डीप कंडिशनिंग मास्क लगाएं। कंडिशनर भी 2 मिनट बाद पानी से साफ कर लें।

VIDEO: संवेदक बोर्ड के लिए 7 भारतीय सिनेमा जो बेहद हॉट थे

कंडिशनर निकालने के लिए हमेशा ठंडे पानी का प्रयोग करें। यह हेयर क्यूटिकल्स को बंद करने में मदद करेगा, जो शैम्पू करते समय खुल जाते हैं। ठंडा पानी पोषक तत्वों को सिर की त्वचा के भीतर सील कर देगा। हफ्ते में एक बार डीप कंडिशनिंग हेयर ट्रीटमेंट या हेयर स्पा लें।

सुबह-सुबह उठकर तुरंत पिएं ये जादुई पानी, होंगे ये फायदे

प्रोटीन है जरूरी
बालों का गिरना शरीर में प्रोटीन की कमी के कारण होता है। बालों के कोश प्रोटीन से बने होते हैं। इसलिए आपके आहार से किसी भी रूप में प्रोटीन मिलना जरूरी है। प्रतिदिन एक अंडा जरूर खाएं। अगर शाकाहारी हैं तो सोया मिल्क का यूज करें। विटमिन ई या कॉडलीवर ऑयल सप्लीमेेंट से बालों का विकास अच्छा होता है। इसलिए डॉक्टर की सलाह पर आप इसे पंद्रह दिन तक ले सकती हैं।

आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और  FACEBOOK पर PAGE LIKE  कीजिए,  और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE