Sabguru News: आपने सुना होगा कि बियर पीने से मोटापा बढ़ता है। लेकिन जर्मनी में अजीब सा एक ट्रेंड शुरू हुआ है। आजकल बियर का इस्तेमाल मोटापा बढ़ाने में नहीं, बल्कि कम करने में किया जा रहा है।
जर्मनी में योगा को एक अलग ही रुप मिल रहा है। यहां के लोगों ने ‘बियर योगा’ शुरू किया है जिसमें लोग बियर पीते-पीते योगा कर रहे हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स की अगर मानें तो यहां ‘बियर योगा’ शुरू करने वाले लोगों का कहना है कि लोगों को इससे काफी फायदा हो रहा है। बियर का नाम सुनते ही लोग खिंचे चले आते हैं। योगा शुरू करने से पहले इसका एक घूंट उन्हें शांत करने में मदद करता है।
इसमें बियर को सिर्फ पीना ही नहीं होता, बल्कि उसकी बोतल भी बैलेंस करनी होती है। लोग सिर पर बोतल रख के योगासन करते हैं। बियर योगा के लिए एक साइट भी बनाई गई है।
यह ट्रेंड जर्मनी के अलावा बाकि देशों में भी हिट हो रहा है। अमेरिका और ऑस्ट्रेलिया में लोग इसे काफी पसंद कर रहे हैं।