Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
अगर चलती कार के ब्रेक हो जाएं फ़ैल, तो बस यह छोटा सा काम करें - Sabguru News
होम Lifestyle अगर चलती कार के ब्रेक हो जाएं फ़ैल, तो बस यह छोटा सा काम करें

अगर चलती कार के ब्रेक हो जाएं फ़ैल, तो बस यह छोटा सा काम करें

0
अगर चलती कार के ब्रेक हो जाएं फ़ैल, तो बस यह छोटा सा काम करें
HORRIFIC VIDEO: Horrific Car Accident in Real Life Caught on Camera

SABGURU NEWS : आज इस रिपोर्ट में हम आपको एक ऐसे टॉपिक के बारे में बताएंगे| जिस पर लोग अक्सर ध्यान नहीं देते| अगर हम आपसे पूछे की अगर आपकी कार का ब्रेक फ़ैल हो जाए तो आप क्या करोगे?, तो आप इसका जवाब नहीं दें पाएंगे| चलिए अब हम बताते हैं अगर आपकी गाड़ी का ब्रेक फ़ैल हो जाएं तो क्या करना चाहिए|

→ गियर को तुरंत डाउन कर दें| मतलब 1ST गियर में लें आए|

→ कार को पहले गि‍यर में रखते हुए इग्‍नि‍शन को स्‍वि‍च ऑफ करें। क्‍लच को न दबाएं, बंद इंजन को ब्रेक लगाने के लि‍ए छोड़ दें।

→ अगर आप ट्रैफि‍क में हैं और ब्रेक फेल हो गई है तो अपनी हैजार्ड लाइट्स, हैडलाइट्स को ऑन करें और दूसरे ड्राइवर्स को चेताने के लि‍ए हॉर्न बजाएं।

→अगर कहीं साइड में रेत या कीचड़ है तो कार को वहां ले जाएं, इससे कार धीमी और रुक जाएगी।

→ कार को गि‍यर में रखने के साथ इग्‍नि‍शन को बंद करें और क्‍लच को छोड़ने की कोशि‍श करें और इंजन के साथ ब्रेक लगाएं। लेकि‍न ऐसा केवल एक बार ही करें क्‍योंकि‍ इससे आप स्‍टीयरिंग व्‍हील पर अपना कंट्रोल खो सकते हैं।