प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को अमेरिका में आयोजित किये गए “Howdy modi” कार्यक्रम में भारतीय समुदाय को सम्बोधित किया। खास ये रही कि इस कार्यक्रम में पीएम मोदी के साथ अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप भी साथ नजर आये। ऐसे में दुनिया भर की नजारे मोदी के इस कार्यक्रम पर थी। लेकिन इस बीच एक बच्चा सोशल मीडिया पर जमकर ट्रेंड कर रहे है। हर कोई इस बच्चे के बारे में जानने की कोशिश कर रहा है।
इस बच्चे के साथ PM मोदी और ट्रंप ने सेल्फी ली जिसके बाद यह बच्चा रातों-रात सोशल मीडिया का स्टार बन गया। ह्यूस्टन के NRG स्टेडियम में आयोजित हाउडी मोदी कार्यक्रम में पीएम मोदी के साथ अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने इसमें शिकरत की। जब ट्रंप कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे तो वह पीएम मोदी के साथ मुख्य समारोह स्थल की तरफ जाने लगे। दोनों नेता एक-दूसरे का हाथ पकड़े आगे बढ़ रहे थे और कार्यक्रम में प्रस्तुति देने वालो से मिल रहे थे। इसी दौरान एक बच्चा पीएम मोदी और ट्रंप के साथ सेल्फी लेने लगा।
Memorable moments from #HowdyModi when PM @narendramodi and @POTUS interacted with a group of youngsters. pic.twitter.com/8FFIqCDt41
— PMO India (@PMOIndia) September 23, 2019
दरअसल, इस कार्यक्रम में बच्चो ने भारतीय संस्कृति के अनुसार प्रस्तुति दी। कुछ भारतीय बच्चे भी इसमें शामिल हुए। दोनों नेताओं की अगवानी के लिए पारंपरिक कपड़ों में खड़े थे। पीएम मोदी और ट्रंप सभी बच्चों से हंसते-मुस्कुराते हुए आगे बढ़ रहे थे। पीएम मोदी ट्रंप का हाथ पकड़े अभी आगे जाने वाले ही थे कि ट्रंप ने एक बच्चे के हाथ में मोबाइल देखा और वह रुक गए। उन्होंने बच्चे से कुछ पूछा भी। इस बीच, मोदी आगे बढ़ गए थे पर बच्चे के आग्रह के बाद ट्रंप वहीं रुक गए थे। इसके बाद दोनों नेताओं ने अच्छे की इच्छा पूरी करते हुए सेल्फी ली। इसका वीडियो PMO India ने ट्वीटर पर भी शेयर किया है।