नई दिल्ली। कंप्यूटिंग क्षेत्र की कंपनी एचपी इंक ने भारतीय बाजार में अपना सबसे हल्का और पतला लैपटॉप एच ईलाइट ड्रैगोनफ्लाइ लाँच करने की घोषणा की है जिसकी कीमत 1,49,990 रुपये है।
कंपनी के भारत, बंगलादेश और श्रीलंका के प्रबंध निदेशक विनय अवस्थी ने मंगलवार को यहां यह घोषणा करते हुये कहा कि 13इंच के स्क्रीन वाले इस लैपटॉप का वजन एक किलोग्राम से भी कम है लेकिन यह किसी भी बड़े भारी भरमक लैपटॉप की तरह काम करने में सक्षम है। उन्होंने बताया कि इस इंटेल की आठवीं पीढ़ी का वीप्रो प्रोसेसर है। इसमें वाई फाई 6 दिया गया है जो बड़ी तेजी से डाटा ट्रांसफर करने में सक्षम में है।
कंपनी ने इसको दो तरह की बैटरी के साथ उतारा है। एक बैटरी 24.5 घंटे चलती है जबकि दूसरी 16 घंटे से अधिक चलती है। इसको फास्टचार्जिंग की सुविधा से लैस किया गया है और आधे घंटे में यह 50 प्रतिशत चार्ज हो जाता है। इसमें 4 गुना 4 एनटीई एंटेना दिया गया है। यह लैपटॉप एक दिसंबर से उपलब्ध होगा।