Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
HPCL ने गैस सोर्सिंग और मार्केटिंग में 100 TMT की उपलब्धि की हासिल - Sabguru News
होम Business HPCL ने गैस सोर्सिंग और मार्केटिंग में 100 TMT की उपलब्धि की हासिल

HPCL ने गैस सोर्सिंग और मार्केटिंग में 100 TMT की उपलब्धि की हासिल

0
HPCL ने गैस सोर्सिंग और मार्केटिंग में 100 TMT की उपलब्धि की हासिल

नई दिल्ली। ऊर्जा क्षेत्र में बदलते परिदृश्य को देखते हुए एचपीसीएल गैस मूल्य श्रृंखला में अपनी उपस्थिति बढ़ाने के लिए बुनियादी ढांचे के विस्तार के लिए प्रतिबद्धता जताते हुये आज कहा कि इस दिशा में, वर्तमान वित्त वर्ष के दौरान उसने अपना पहला 100 टीएमटी गैस सोर्सिंग और मार्केटिंग हासिल किया है।

कंपनी ने आज जारी बयान में कहा कि वर्ष 2020 के दौरान घरेलू और अंतरराष्ट्रीय बाजारों से गैस की सोर्सिंग की अपनी यात्रा शुरू की थी। एचपीसीएल ने घरेलू गैस की सोर्सिंग के अलावा आज तक, नाइजीरिया, ओमान, यूएसए, यूएई, आदि जैसे विभिन्न देशों से 10 एलएनजी पार्सल आयात किए हैं।

नेशनल पाइपलाइन ग्रिड के माध्यम से विभिन्न डाउनस्ट्रीम ग्राहकों के लिए स्रोत गैस के पोर्टफोलियो का विपणन किया जा रहा है। गैस का विपणन प्रमुख रूप से गुजरात, महाराष्ट्र, राजस्थान, पंजाब, मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश राज्यों में किया जाता है।

विभिन्न ग्राहकों को विपणन के अलावा, एचपीसीएल 10 स्थानों में विशिष्ट सिटी गैस वितरण नेटवर्क स्थापित करके गैस मूल्य श्रृंखला में अपनी उपस्थिति का विस्तार कर रहा है। इससे एचपीसीएल 20 स्थानों और 34 जिलों में रहेगा।

इसके अलावा, एचपीसीएल ने हाल ही में सोनीपत में अपना पहला मदर स्टेशन और सिटी गेट स्टेशन भी आरंभ किया है, जो सीएनजी मात्रा और लाभप्रदता के विपणन को बढ़ावा देगा।