नयी दिल्ली | दिल्ली सरकार ने हृतिक रोशन अभिनीत फिल्म ‘सुपर 30’ को करमुक्त कर दिया है।
उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने बुधवार को यह घोषणा की। ‘सुपर 30’ के संस्थापक एवं गणितज्ञ आनंद कुमार, जिनके जीवन पर यह फिल्म बनी है, सिसोदिया के साथ दिल्ली सरकार के एक स्कूल में पहुंचे और छात्रों के साथ संवाद किया।
सिसोदिया ने ट्वीट कर कहा, “सुपर 30 फेम आनंद कुमार आज मेरे साथ दिल्ली के एक सरकारी स्कूल में पहुंचे। उनका काम और व्यक्तित्व देश भर के शिक्षकों के लिए प्रेरणा है जिनकी वजह से गरीब परिवारों के बच्चे आईआईटी-जी जैसे सपने को पूरा करने में सक्षम हो सके। वास्तव में गुरु होने का मतलब यही है।”
दिल्ली सरकार सुपर 30 को करमुक्त कर रही है ताकि यह दिल्ली के छात्रों और शिक्षकों को प्रेरित कर सके। उन्होंने कहा, “मुझे यह बताते हुए बहुत प्रसन्नता हो रही है कि आनंद कुमार दिल्ली सरकार के स्कूलों के छात्रों की हर माह एक कक्षा लेने पर सहमत हो गये हैं। यह 11वीं और 12वीं के छात्रों के लिए ऑनलाइन कक्षा होगी।”
फिल्म के अभिनेता हृतिक रोशन ने दिल्ली सरकार के इस कदम के लिए सिसोदिया को धन्यवाद दिया है। उन्होंने ट्वीट किया, “हमें राष्ट्र निर्माण की टीम का हिस्सा बनने के योग्य समझने और सुपर 30 को करमुक्त करने के लिए मनीष सिसोदिया जी का धन्यवाद।”