मुंबई | बॉलीवुड के माचो मैन ऋतिक रौशन की फिल्म सुपर 30, 100 करोड़ के क्लब में शामिल हो गयी है। ऋतिक की फिल्म सुपर-30 हाल ही में प्रदर्शित हुयी है। विकास बहल के निर्देशन में बनी यह फिल्म गणितज्ञ और सुपर-30 के संस्थापक आनंद कुमार के जीवन पर आधारित है। सुपर-30 एक प्रसिद्ध संस्थान है, जिसे आनंद खुद चलाते हैं, जिसमें गरीब बच्चों को भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी)-जेईई जैसी कठिन परीक्षा की तैयारी करवाई जाती है। फिल्म में ऋतिक ने आनंद कुमार की भूमिका निभायी है।
फिल्म सुपर 30 ने अपने पहले सप्ताह के दौरान करीब 76 करोड़ की कमाई की थी।फिल्म दूसरे सप्ताह में भी शानदार कमाई कर रही है। सुपर 30 ने अबतक 100 करोड़ से अधिक की कमाई कर ली है। सुपर 30 से पूर्व इस वर्ष प्रदर्शित फिल्मों में उरी द सर्जिकल स्ट्राइक, गली बॉय, टोटल धमाल, केसरी, दे दे प्यार दे, भारत और कबीर सिंह ने भी 100 करोड़ से अधिक की कमाई की है।