एक तरफ भारत में बेरोजगारी का स्ठर दिन-ब-दिन बढ़ता जा रहा है। वहीं दूसरी तरफ HSBC होल्डिंग्स पीएलसी (HSBC Holdings Plc) 10,000 लोगों की छंटनी करने की योजना बना रहा है। फाइनेंशियल टाइम्स की खबर के अनुसार, HSBC के अंतरिम मुख्य कार्यकारी अधिकारी नोएल क्विन (Chief Executive Officer Noel Quinn) बैंकिंग लागत को कम करना चाहते हैं। इस वजह से बैंक यह योजना बना रहा है।
रिपोर्ट के मुताबिक इस महीने के आखिर में HSBC नौकरी में कटौती की शुरुआत करने की घोषणा कर सकता है। ऐसे लोगों पर बेरोजगारी का खतरा भी मंडरा रहा है।
आपको जानकारी में बता दें, 5 अगस्त को HSBC समूह के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (CEO) जॉन फ्लिन्ट पद से हट गए थे। उसी दौरान समूह के चेयरमैन मार्क टकर ने कहा था कि जटिल और चुनौतीपूर्ण वैश्विक माहौल में बैंक काम कर रहा है।