Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
HSIIDC make more money only one auction || HSIIDC मालामाल
होम Breaking एक ही नीलामी से मिले 1496 करोड़ HSIIDC मालामाल

एक ही नीलामी से मिले 1496 करोड़ HSIIDC मालामाल

0
एक ही नीलामी से मिले 1496 करोड़ HSIIDC मालामाल
1496 crore HSIIDC merchandise from the same auction
1496 crore HSIIDC merchandise from the same auction

SABGURU NEWS | पंचकूला, हरियाणा राज्य औद्योगिक एवं संरचना विकास निगम को गुरूग्राम में एक वाणिज्यिक भूखंड की नीलामी से अब तक की सबसे अधिक 1496 करोड़ रूपये राशि मिली है।

निगम के प्रबंध निदेशक वी़. राजाशेखर बुंडरू ने आज यहां यह जानकारी देते हुये बताया कि राज्य में अब तक की यह सबसे बड़ी नीलामी है। उन्होंने कहा कि गुरूग्राम में राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-आठ पर उद्योग विहार, फेज-पांच में साईबर हब, गेटवेट टॉवर और एम्बियांस मॉल के एकदम निकट स्थित 11.76 एकड़ का यह प्राईम भूखंड ट्रांज़िट ऑरिएंटेड विकास अधिकारों के साथ वाणिज्यिक परिसर विकसित करने के लिये चिन्हित था।

 मशहूर एक्ट्रेस दिव्या भारती की मौत का सच आया सामने || देखिये ये वीडियो

उन्होंने बताया कि भूखंड का आरक्षित मूल्य 686 करोड़ रूपये निर्धारित था तथा इसके लिये 19 फरवरी तक बोलियां आमंत्रित की गईं थीं।

इस आदमी ने किया श्री देवी को सबके सामने KISS || देखिये ये वीडियो

चार कम्पिनयों के बीच प्रोजेक्ट्स लिमिटेड, एक्सपर्शन डैव्लपर्स प्रा0 लि0, परमिडा कंस्ट्रक्शंस लिमिटेड और आदर्शिनी रियल एस्टेट डैव्सपर्स प्रा0 लि0 ने बाेली लगाई थी जिन्हें गत 26 फरवरी को खोला गया और इसमें आदर्शिनी रियल एस्टेट 1496 करोड़ रूपये की सर्वाधिक बोली लगा कर यह भूखंड हासिल करने में सफल रही। बीच प्रोजेक्ट्स लिमिटेड ने इस भूखंड के लिये दूसरी सर्वाधिक 1446 करोड़ रूपये की बोली लगाई।

VIDEO राशिफल 2018 पूरे वर्ष का राशिफल एक साथ || ग्रह नक्षत्रों का बारह राशियों पर क्या प्रभाव पड़ेगा

आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और  FACEBOOK पर PAGE LIKE  कीजिए, और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE और वीडियो के लिए विजिट करे हमारा चैनल और सब्सक्राइब भी करे सबगुरु न्यूज़ वीडियो