एचटीसी अपनी यू सीरीज़ से पहले ही टेक बाजार में दमदार पैठ बना चुकी है। वहीं आज कंपनी ने अपनी इसी सीरीज़ में एक और स्मार्टफोन जोड़ दिया है। एचटीसी ने ग्लोबल मंच पर यू12 लाइफ स्मार्टफोन पेश कर दिया है। इस फोन की अंर्तराष्ट्रीय कीमत 27,700 रुपये के करीब है जो सितंबर के अंतिम सप्ताह में एशियन राष्ट्रों में लॉन्च किया जाएगा।
htc u12 life के फीचर्स
1.फोन में 18:9 आस्पेक्ट रेशियो वाली 6-इंच की फुलएचडी+ बेजल लेस डिसप्ले दी गई है।
2.यह फोन एंडरॉयड 8.1 ओरियो आधारित है तो क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 636 चिपसेट पर रन करता है।
3.एक वेरिएंट में जहां 4जीबी की रैम मैमोरी के साथ 64जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है वहीं दूसरा वेरिएंट 6जीबी रैम के साथ 128जीबी की इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट करता है।
4.फोन के बैक पैनल पर डुअल एलईडी फ्लैश के साथ 16-मेगापिक्सल का प्राइमरी और 5-मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा दिया गया है।
5.यू12 लाइफ के फ्रंट पैनल एलईडी फ्लैश से लैस 13-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मौजूद है।
6.एचटीसी यू12 लाइफ 4जी एलटीई सपोर्ट करता है तथा इसमें वाईफाई, एनएफसी, यूएसबी टाइप सी और 3.5एमएम जैक जैसे आॅप्शन्स मौजूद है।
7.सिक्योरिटी के लिए जहां फोन के बैक पैनल पर फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है वहीं पावर बैकअप के लिए फोन में 3,600एमएएच की बैटरी मौजूद है।