Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
6जीबी रैम के साथ लॉन्च हुआ एचटीसी का दमदार स्मार्टफोन यू12 प्लस
होम Business 6जीबी रैम के साथ लॉन्च हुआ एचटीसी का दमदार स्मार्टफोन यू12 प्लस

6जीबी रैम के साथ लॉन्च हुआ एचटीसी का दमदार स्मार्टफोन यू12 प्लस

0
6जीबी रैम के साथ लॉन्च हुआ एचटीसी का दमदार स्मार्टफोन यू12 प्लस

बहुत समय से टेक जगत में चर्चा थी कि एचटीसी कंपनी अपनी यू सीरीज़ में जल्द ही नया ​​फ्लैगशिप डिवाईस जोड़ने की तैयारी में है। वहीं आज कंपनी ने अपना स्मार्टफोन डिवाईस ‘यू12+’ से पर्दा उठाते हुए इसे अंर्तराष्ट्रीय मंच पर लॉन्च कर दिया है। एचटीसी यू12+ अभी ग्लोबल मंच पर लॉन्च हुआ है जो आने वाले दिनों में भारत समेत कई बाजारों में लॉन्च हो जायेगा। आईये देकते है एचटीसी के इस स्मार्टफोन फ्लैगशिप डिवाईस पर।

HTC U12 PLUS बेहतरीन फीचर्स 

1.एचटीसी यू12+ को ट्रेंड में चली बेजल लेस डिसप्ले पर पेश किया गया है इस फोन में 2,880 x 1,440 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6-इंच की बड़ी सुपर एलसीडी स्क्रीन दी गई है जो कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 से प्रोटेक्टेड है।

2.यह फोन एंंडरॉयड आधारित एचटीसी सेंस यूआई पर पेश किया गया है जिसके साथ क्वालकॉम के सबसे पावरफुल चिपसेट स्नैपड्रैगन 845 पर रन करता है।

3.फोन के बैक पैनल पर डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है जो 12-मेगापिक्सल अल्ट्रापिक्सल 4 तथा 16-मेगापिक्सल के कैमरा सेंसर सपोर्ट करता है।

4.सेल्फी के लिए इस फोन में 8-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है। फोन के कैमरा सेंसर एआई तकनीक से लैस हैं तथा एआर स्टीकर फीचर सपोर्ट करते हैं।

5.एचटीसी यू12+ स्मार्टफोन भी अपनी यू सीरीज़ के पुराने स्मार्टफोन की तरह स्क्वीज़ फीचर से लैस है।

6.कपंनी ने इस फोन को आईपी68 रेटिंग के साथ पेश किया है जो इसे धूल व पानी से बचाती है। बेसिक कनेक्टिविटी फीचर के साथ ही इस फोन के बैक पैनल पर फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।

7.वहीं पावर बैकअप के लिए इस फोन में 3,500एमएएच की बैटरी मौजूद है जो क्वीक चार्ज 3.0 तकनीक से लैस है।

अंर्तराष्ट्रीय बाजार में एचटीसी यू12+ के 64जीबी स्टोरेज वेरिएंट को जहां 799 यूएस डॉलर के मूल्य पर लॉन्च किया गया है वहीं फोन के 128जीबी मैमोरी वेरिएंट का मूल्य 899 यूएस डॉलर है। भारतीय करंसी अनुसार यह मूल्य क्रमश: 54600 रुपये तथा 61,400 रुपये होगी। एचटीसी यू12+ को ब्लैक व रेड कलर में लॉंच किया गया है। यह फोन भारत में कब लॉन्च होगा इस बारें में अभी कुछ नहीं कहा जा सकता।