वैनकूवर। चीन की प्रौद्योगिकी कंपनी हुवावेई के संस्थापक रेन झेंगफेई की बेटी एवं कंपनी की मुख्य वित्तीय अधिकारी (सीफएओ) मेंग वांझु को अमेरिकी प्रतिबंध के उल्लंघन के आरोप में कनाडा में गिरफ्तार किया गया है।
कनाडा के विधि मंत्रालय ने बुधवार को जारी विज्ञप्ति में बताया कि मेंग को गत एक दिसंबर को ही हिरासत में ले लिया गया था। अमरीका ने उनके प्रत्यर्पण की मांग की है उनकी जमानत याचिका पर शुक्रवार को सुनवाई होनी है।
हालांकि, अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि मेंग ने किस अमरीकी प्रतिबंध का उल्लंघन किया है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक ईरान को कथित रूप से नेटवर्क से जुड़े उपकरण बेचने के कारण अमरीका साल के शुरूआत से ही हुवावेई की जांच कर रहा था।
हुवावेई ने मेंग की गिरफ्तारी पर टिप्पणी करते हुए कहा है कि कंपनी सभी कानूनों का पालन करती है। कंपनी को वेंग ने लगाए गए आरोपों के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं दी गई है। इस बीच कनाडा स्थित चीन के दूतावास ने सुश्री वेंग को रिहा करने की तत्काल मांग की है।