नई दिल्ली। ऑनर 9आई चार कैमरों के साथ लांच होने वाला भारत का पहला स्मार्टफोन था, जिसे पिछले साल 17,999 रुपये में लांच किया गया था। अब मध्यम खंड में हुआवेई की उप-ब्रांड ऑनर ने नया ऑनर 9 लाइट लांच किया है, जिसकी कीमत 10,999 रुपए रखी गई है।
भारतीय बाजार में इस डिवाइस की सीधी टक्कर ओप्पो ए83 (13,990 रुपए) और सैमसंग गैलेक्सी ऑन-7 प्राइम (12,990 रुपये) से होगी, जिसे उसी दिन 17 जनवरी को लांच किया गया था।
ऑनर 9 लाइट बिल्कुल आईफोन 8 की तरह दिखता है, लेकिन इसकी बॉडी प्लास्टिक की है, जिसके ऊपर मजबूती के लिए 2.5डी कव्र्ड ग्लास आगे और पीछे की तरफ लगाया गया है।
इसका स्क्रीन 5.65 इंच फुल एचडी प्लस है, जो बेजलविहीन है और इसका एसपेक्ट रेशियो 18:9 है। इसमें 13 मेगापिक्सल का क्वैड कैमरा सेटअप है, जो फेज डिटेक्शन ऑटो फोकस (पीडीएएफ) और उन्नत वाइड अपरचर मोड से लैस है।
ऑनर 9 लाइट के कैमरे से सेल्फी और पोर्टेट तस्वीरें बहुत अच्छी आती हैं। पोर्टेट मोड इस फोन में अगला और पिछला दोनों कैमरों में उपलब्ध है, जिससे ‘बोके’ इफेक्ट का बेहतरीन प्रभाव पैदा होता है। हालांकि पिछले कैमरे से सबसे बढ़िया ‘बोके’ इफेक्ट आता है।
इस डिवाइस में 16एनएम किरिन 659 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर है, जो बहुत स्मूद चलता है। चार कैमरा होने के बावजूद इस फोन पर सभी एप बहुत स्मूद चलते हैं और फोन का प्रदर्शन कभी धीमा नहीं पड़ता।
इसमें एंड्रायड 8.0 ऑरियो पर आधारित ईएमयूआई 8.0 है, जिसके बारे में कंपनी का दावा है कि यह एआई (कृत्रिम बुद्धिमत्ता) से लैस है। हालांकि फिलहाल यह फीचर डिवाइस में उपलब्ध नहीं है। शायद इसके लिए कंपनी आगे कोई अपडेट देगी। इस स्मार्टफोन में 3,000 एमएएच की बैटरी लगी है, जिससे यह पूरे दिन बड़ी आसानी से चल जाता है।
हालांकि इस फोन के कैमरे से अच्छी तस्वीरें आती है, लेकिन इसका ब्यूटीफाई विकल्प तस्वीरों में इतना बदलाव कर देता है, कि वे नकली तस्वीरें लगती हैं। लेकिन 10,999 रुपए (32 जीबी वेरिएंट) में यह एक बेहतरीन फोन है, जिसकी टक्कर का कोई दूसरा फोन बाजार में फिलहाल नहीं है।