Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Huawei launches SmartWatch GT in Indian market - हुवावेई ने भारतीय बाजार में लाँच किया स्मार्टवॉच जीटी - Sabguru News
होम Business हुवावेई ने भारतीय बाजार में लाँच किया स्मार्टवॉच जीटी

हुवावेई ने भारतीय बाजार में लाँच किया स्मार्टवॉच जीटी

0
हुवावेई ने भारतीय बाजार में लाँच किया स्मार्टवॉच जीटी
Huawei launches SmartWatch GT in Indian market
Huawei launches SmartWatch GT in Indian market
Huawei launches SmartWatch GT in Indian market

नयी दिल्ली । प्रौद्योगिकी क्षेत्र की कंपनी हुवावेई ने भारतीय बाजार में अपना नया स्मार्टवॉच जीटी, फिटनेस बैंड थ्री प्रो और बैंड थ्री ई लाँच करने की घोषणा की है।

हुवावेई ब्रांड के कंट्री मैपेजर कंज्यूमर बिजनेस ग्रुप टोरनाडो पैन ने मंगलवार को यहां इन नये उत्पादों को लाँच करते हुये कहा कि पहली बार स्मार्टवॉच में डुएल चिपसेट दिया गया है और इनके डिजाइन भी आकर्षक बनाये गये हैं। इनमें ऐसी बैटरी लगायी गयी है जो एक बार पूर्ण चार्ज किये जाने पर दो सप्ताह तक चलती है। इसको शहरी युवाओं को ध्यान में रखकर विकसित किया गया है।

उन्होंने कहा कि स्मार्टवॉच जीटी का स्क्रीन 1.39 इंच है। इसमें जीपीएस, ग्लोनास और गैलेलियो आदि फीचर भी दिये गये हैं। इसमें आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस का उपयोग किया गया है। इसमें फिटनेस बैंड के फीचरों के साथ ही हर्ट रेट मॉनिटरिंग का फीचर दिया गया है। इसके साथ ही बैंड थ्री प्रो फुल टच स्क्रीन स्पोर्ट्स रिस्टबैंड है। इसका स्क्रीन 0.95 इंच का है। इसके साथ ही स्पोर्ट्स ब्रेसलेट बैंड थ्री ई भी उतारा गया है।

उन्होंने कहा कि स्मार्टवॉच जीटी 19 मार्च को अमेजन पर उपलब्ध होगा। इसके क्लासिक एडिशन की कीमत 16,990 रुपये और स्पोर्ट्स एडिशन की कीमत 15,990 रुपये है। बैंड थ्री प्रो भी अमेजन पर उपलब्ध होगा और इसकी कीमत 4,699 रुपये है। बैंड थ्री ई भी 19 मार्च से अमेजन पर उपलब्ध होगा और इसकी कीमत 1,699 रुपये है।