टेक कंपनी हुआवई ने पिछले साल अपनी मेट स्मार्टफोन सीरीज़ में फ्लैगशिप फोन मेट 10 और मेट 10 प्रो लॉन्च किए थे जिसके बाद मार्च महीने में कंपनी ने अपना मीड रेंज वाला स्मार्टफोन हुआवई मेट एसई लॉन्च किया था। पिछले कुछ दिनों से चर्चा है कि हुआवई आने वाले महीनों में मेट सीरीज़ बढ़ाने वाली है। कंपनी इस सीरीज में मेट 20, मेट 20 लाइट और मेट 20 प्रो स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। इनमें से एक मेट 20 लाइट स्मार्टफोन को लेकर नया लीक सामनें आया है, जिसमें फोन की फोटोज़ शेयर की गई है।
huawei mate 20 lite के फीचर्स
1.फोन में 2340 x 1080 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.3-इंच की एलसीडी डिसप्ले दी जा सकती है।
2.फोन ईएमयूआई 9 के साथ एंडरॉयड पाई पर पेश होगा जिसके साथ 2.2गीगाहर्ट्ज़ आॅक्टा-कोर किरीन 710 चिपसेट पर रन करेगा।
3.इस फोन में 6जीबी की रैम मैमोरी तथा 64जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी जा सकती है।
4.फोन के बैक पैनल पर जहां 20-मेगापिक्सल और 2-मेगापिक्सल के कैमरा सेंसर दिए जा सकते हैं।
5.फोन में 24-मेगापिक्सल और 2-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा देखने को मिल सकता है।
6.पावर बैकअप के लिए हुआवई मेट 20 लाइट में 3,650एमएएच की बैटरी देखने को मिल सकती है।