Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Huawei mate 30 mate 30 pro launched price specifications - Sabguru News
होम Business Huawei Mate 30 और Mate 30 Pro हुए लॉन्च, जानें कीमत और खूबियां

Huawei Mate 30 और Mate 30 Pro हुए लॉन्च, जानें कीमत और खूबियां

0
Huawei Mate 30 और Mate 30 Pro हुए लॉन्च, जानें कीमत और खूबियां
Huawei mate 30 mate 30 pro launched price specifications
Huawei mate 30 mate 30 pro launched price specifications
Huawei mate 30 mate 30 pro launched price specifications

जर्मनी के म्यूनिख शहर में आयोजित एक इवेंट में Huawei ने दो जबरदस्त स्मार्टफोन Mate 30 और Mate 30 Pro पेश कर दिया है। कंपनी ने उन्हें 4G और 5G सपोर्ट के साथ लॉन्च किया है। बता दें, कंपनी ने Mate 30 और Mate 30 Pro के साथ Watch GT 2 और FreeBuds 3 true wireless Bluetooth हेडफोन्स को भी पेश किया है। तो चलिए जानते है खास बाते-

Huawei Mate 30, Mate 30 pirce
Huawei Mate 30 की कीमत 799 यूरो (करीब 63,000 रुपये) है। यह कीमत 8 GB रैम + 128 GB स्टोरेज वेरिएंट की है। जबकि 8GB रैम + 128GB स्टोरेज वेरिएंट को यूरो 1,099 (करीब 86,700 रुपए) है। जबकि हुवावे मेट 30 प्रो के 5G वेरिएंट की कीमत EUR 1,199 करीब Rs 94,600 है।

वहीं कंपनी ने Huawei Mate 30RS Porsche Design को भी लॉन्च किया है जिसमें 12GB रैम + 512GB स्टोरेज दी गई है और इसकी कीमत EUR 2,095 लगभग Rs 1,65,300 है।

Huawei Mate 30 specifications
इसमें 6.62 इंच का फुल HD+ OLED FullView डिस्प्ले दिया गया है जिसका स्क्रीन रेजोल्यूशन 1080×2340 पिक्सल है। फोटोग्राफी के लिए इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है जिसमें 40 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, अल्ट्रा वाइड एंगल के साथ 16 मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर और टेलिफोटो लेंस के साथ 8 मेगापिक्सल का tertiary sensor दिया गया है। कैमरा फीचर्स के तौर पर इसमें OIS, AIS और laser focus दिए गए हैं। सेल्फी के लिए फोन 24 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है। पावर बैकअप के लिए इसमें 4,200mAh की बैटरी मौजूद है।

Huawei Mate 30 Pro specifications
इसमें 6.53 इंच का फुल HD+ Flex OLED Horizon डिस्प्ले दिया गया है। जिसका स्क्रीन रेजोल्यूशन 1176 x 2400 पिक्सल है। इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर और 3D फेस अनलॉकी की सुविधा उपलब्ध है। ये फोन octa-core HiSilicon Kirin 990 प्रोसेसर पर काम करता है। फोटोग्राफी के लिए इसमें क्वाड कैमरा सेटअप दिया गया है। जिसमें 40 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, अल्ट्रा वाइड लेंस के साथ 40 मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर, 8 मेगापिक्सल का tertiary सेंसर और 3D डेप्थ सेंसिंग सेंसर दिए गए हैं। वहीं इसमें 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। पावर के लिए 4,500mAh बैटरी दी गई है।