Huawei MediaPad T5 को भारतीय मार्खेट में लॉन्च कर दिया गया है। यह टैबलेट कई खास फीचर्स के साथ आता है। इसमें 10.1 इंच का डिस्प्ले, ऑक्टा-कर प्रोसेसर, ड्यूल स्पीकर्स के साथ पेश किया गया है। कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक, कंपनी टैबलेट सेगमेंट में भारत में केवल MediaPad T5 टैबलेट ही उपलब्ध करा रही है। इसकी कीमत 14,990 रुपये से शुरू होती है।
Huawei MediaPad T5 की कीमत, उपलब्धता और ऑफर्स–
हुवावे मीडियापैड टी5 के 2 जीबी रैम और 16 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 14,990 रुपये है, वहीं इसके 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 16,990 रुपये है। दोनों टैबलेट को अमेजन इंडिया से खरीदा जा सकेगा। कंपनी के मुताबिक, इस टैबलेट की सेल 10 जुलाई से शुरू होगी। यह टैबलेट सिर्फ ब्लैक कलर वेरियंट में मिलेगा। हुवावे की इस टैबलेट के साथ मिलने वाले ऑफर्स की बात करें, तो कंपनी इसके साथ फ्री में फ्लिप कवर और 3000 रुपये की कीमत वाले हुवावे Huawei Earphone AM 12 मिलेंगे।
Huawei MediaPad T5 का कैमरा और कनेक्टिविटी–
कैमरा सेगमेंट की बात करें तो फोन में 5 मेगापिक्सल का ऑटो-फोकस रियर कैमरा दिया गया है जिसका अपर्चर f/2.4 है। वहीं, 2 मेगापिक्सल का फिक्स्ड फोकस कैमरा मौजूद है जिसका अपर्चर f/2.4 है। इसमें ड्यूल स्टीरियो स्पीकर्स भी दिए गए हैं। कनेक्टिविटी के लिए फोन में Wi-Fi 802.11ac, 4G LTE सपोर्ट, जीपीएस और माइक्रो-यूएसबी पोर्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
Huawei MediaPad T5 की स्पेसिफिकेशन-
यह एंड्रॉइड 8.0 पर काम करता है। इस पर EMUI 8.0 की स्कीन दी गई है। इसमें 10.1 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले दिया गया है जिसका पिक्सल रेजोल्यूशन 1920×1200 है। इसका आस्पेक्ट रेश्यो 16:10 है। यह टैबलेट ऑक्टा-कोर हाईसिलिकॉन किरीन 659 प्रोसेसर और 2/3 जीबी रैम से लैस है। साथ ही 16/32 जीबी की इंटरनल स्टोरेज भी दी गई है। टैबलेट को पावर देने के लिए 5100 एमएएच की बैटरी दी गई है।