हुआवई को लेकर हाल ही में खबर आई थी कि कंपनी भारतीय बाजार में अपना लेटेस्ट स्मार्टफोन नोवा 3 को पस्तुत करने वाली है। वहीं अब इस खबर को पुख्ता करते हुए शॉपिंग साइट अमेज़न इंडिया ने वेबसाइट पर हुआवई के नए स्मार्टफोन नोवा 3 का वेबपेज बना दिया है। अमेज़न इंडिया पर हुआवई नोवा सीरीज़ के स्मार्टफोन का वेबपेज बनाया है और सूचना दी है कि कंपनी 26 जुलाई को इस फोन को भारतीय मार्किट में पस्तुत करेगी।
huawei nova 3 के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स
1.हुआवई नोवा 3 की सबसे बड़ी खासियत फोन में मौजूद 4 कैमरा सेंसर हैं।
2.फोन के बैक पैनल पर जहां 16-मेगापिक्सल और 24-मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा दिया गया है।
3.सेल्फी के लिए इसमें 24-मेगापिक्ल और 2-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सेटअप मौजूद है जो फेस अनलॉक तकनीक सपोर्ट करता है।
4.इसमें 19.5:9 आस्पेक्ट रेशियो वाली 6.3-इंच की फुलएचडी+ डिसप्ले दी गई है।
5.यह फोन एंडरॉयड 8.1 ओरियो आधारित ईएमयूआई 8.2 पर पेश किया गया है जिसके साथ किरीन 970 चिपसेट पर रन करता है।
6.ग्राफिक्स के लिए फोन में माली-जी72 जीपीयू मौजूद है। नोवा 3 और नोवा 3आई जीपीयू टर्बो टेक्नोलॉजी सपोर्ट करते हैं।
7.पावर बैकअप के लिए फोन में 3,750एमएएच की बैटरी दी गई है।