हुआवई के आगामी स्मार्टफोन नोवा 3 को लेकर पिछले हफ्तें ही सूचना मिली थी कि कंपनी अपना यह स्मार्टफोन 18 जुलाई को पस्तुत करने वाली है। वहीं आज हुआवई ने नोवा 3 स्मार्टफोन के पस्तुत की तारीख आॅफिशियल कर दी है। हुआवई ने नोवा 3 के पस्तुत के लिए मीडिया इन्वाईट भेजने शुरू कर दिए हैं और पुख्ता कर दिया है कि यह स्मार्टफोन 18 जुलाई को अंर्तराष्ट्र्रीय मार्किट में पस्तुत किया जायेगा।
huawei nova 3 के फीचर्स
1.फोन के बैक तथा फ्रंट दोनों पैनल्स पर 2-2 कैमरा सेंसर दिए जाएंगे।
2.फोन के बैक पैनल पर जहां 16-मेगापिक्सल और 24-मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा दिया जा सकता है।
3.सेल्फी के लिए इसमें 24-मेगापिक्ल और 2-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सेंसर देखने को मिल सकता है।
4.फोन में 6.3-इंच की फुलएचडी+ डिसप्ले दी जा सकती है।
5.यह फोन एंडरॉयड 8.1 ओरियो आधारित होगा तथा 2.36गीगाहर्ट्ज़ आॅक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ किरीन 659 चिपसेट पर रन करेगा।
6.इस फोन में 6जीबी की रैम मैमोरी और 64जीबी व 128जीबी के दो स्टोरेज आॅप्शन दिए जा सकते हैं।
7.पावर बैकअप के लिए फोन में 3,650एमएएच की बैटरी दी जा सकती है।