टेक डेस्क। चीनी कंपनी Huawei ने होल-पंच डिस्प्ले के साथ Nova 5z को लॉन्च कर दिया है। इसे फिलहाल चीनी बाजार में पेश किया गया है। Huawei Nova 5z के भारत में लॉन्च करने की जानकारी नहीं आई है। तो चलिए जानें कीमत और खूबियां –
Huawei Nova 5z Price
इसके 6GB रैम + 64GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1,599 चीनी युआन (लगभग 16,000 रुपये) है। वहीं, इसके 8GB रैम + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1,799 चीनी युआन (लगभग 18,000 रुपये) रखी गई है। Huawei Nova 5z के दोनों ही वेरिएंट चीन में VMall साइट पर रिर्जेवेशन के लिए उपलब्ध हैं। इसे तीन कलर वेरिएंट पेश किया गया ब्लैक, ब्लू और ग्रीन हैं।
Huawei Nova 5z specifications, features
डुअल-सिम (नैनो) वाले इस फोन में 6.26 इंच का फुल-HD+ (1080×2340 पिक्सल) डिस्प्ले है। स्मार्टफोन एंड्रॉयड 9 पाई पर आधारित EMUI 9.1 पर काम करता है और ऑक्टा-कोर हाईसिलिकॉन किरिन 810 प्रोसेसर दिया गया है।
कैमरा सेटअप की बात करें तो फोन के पिछले हिस्से में 4 रियर कैमरे हैं। इसमें 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, अपर्चर एफ/ 1.8 है, इसके अलावा वाइड-एंगल लेंस के साथ 8 मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर है। कैमरा सेटअप में मैक्रो फोटोग्राफी और डेप्थ सेंसिंग के लिए 2 मेगापिक्सल के दो सेंसर भी शामिल हैं। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए हैंडसेट में 32 मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा दिया है, इसका अपर्चर एफ/ 2.0 है।
कनेक्टिविटी के लिए 4G एलटीई, वाई-फाई 802.11एसी, ब्लूटूथ वर्जन 5.0, जीपीएस/ ए-जीपीएस और यूएसबी टाइप-सी शामिल है। फोन के बैक पैनल पर सिक्योरिटी के लिए फिंगरप्रिंट सेंसर भी है। Huawei ब्रांड के इस हैंडसेट में 4,000 mAh की बैटरी है।