हुआवई को लेकर खबर आ रही है कि कंपनी जल्द ही अपना तीन रियर कैमरे वाला स्मार्टफोन बाजार में लाने वाली है जिसे हुआवई पी30 लाइट नाम के साथ लॉन्च किया जाएगा। इस स्मार्टफोन से पहले ही अंर्तराष्ट्रीय बाजार में अपना नॉच वाला डिवाईस पेश करते हुए हुआवई ने नोवा लाइट 3 स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। हुआवई की ओर से यह फोन जापान में लॉन्च किया गया है जहां इसकी कीमत भारतीय करंसी अनुसार तकरीबन 17,500 रुपये रखी गई है।
huawei nova lite 3 के फीचर्स
1.हुआवई का यह फोन 1080 × 2340 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.21-इंच की फुलएचडी+ डिसप्ले सपोर्ट करता है।
2.नोवा लाइट 3 को एंडरॉयड 9 पाई आधारित ईएमयूआई 9.0 पर पेश किया गया है जो 2.2गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ किरीन 710 चिपसेट पर रन करता है।
3.कंपनी की ओर से इस फोन को 3जीबी रैम मैमोरी पर पेश किया गया है।
4.नोवा लाइट 3 में 32जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिये बढ़ाया जा सकता है।
5.इस फोन के बैक पैनल पर जहां एलईडी फ्लैश के साथ 13-मेगापिक्सल का प्राइमरी और 2-मेगापिक्सल सेकेंडरी कैमरा सेंसर दिया गया है।
6.सेल्फी के लिए यह फोन 16-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है।
7.सिक कनेक्टिविटी फीचर्स के साथ ही इस फोन में पावर बैकअप के लिए 3,400एमएएच की बैटरी दी गई है।