Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
हुवावे का ट्रिपल कैमरा स्मार्टफोन पी 20 प्रो लॉन्च, कीमत 64999 रुपए
होम Breaking हुवावे का ट्रिपल कैमरा स्मार्टफोन पी 20 प्रो लॉन्च, कीमत 64999 रुपए

हुवावे का ट्रिपल कैमरा स्मार्टफोन पी 20 प्रो लॉन्च, कीमत 64999 रुपए

0
हुवावे का ट्रिपल कैमरा स्मार्टफोन पी 20 प्रो लॉन्च, कीमत 64999 रुपए
Huawei P20 Pro, P20 Lite launched in India, priced at Rs 19999 and Rs 64999 respectively
Huawei P20 Pro, P20 Lite launched in India, priced at Rs 19999 and Rs 64999 respectively

नई दिल्ली। स्मार्टफोन बनाने वाली प्रमुख कंपनी हुवावे ने स्मार्टफोन का कैमरे के रूप में उपयोग करने वालों को ध्यान में रखते हुए मंगलवार को भारतीय बाजार में लीका त्रिपल कैमरा वाला अपना प्रमुख स्मार्टफोन हुवावे पी 20 प्रो लॉन्च किया जिसकी कीमत 64,999 रुपए है।

हुवावे इंडिया कंज्यूमर बिजनेस ग्रुप के विक्रय उपाध्यक्ष पी. संजीव ने यहां इस स्मार्टफोन को लॉन्च करते हुए कहा कि यह दुनिया का अब तक का सबसे एडवांस स्मार्टफोन है जो रियल टाइम में आर्टिफिशल इंटेलीजेंस से लैस है।

फोटो विशेषकर वीडियो की शूटिंग करने वालों को ध्यान में रखते हुए इसके रियर में तीन कैमरे दिए गए हैं जिसमें 40 एमपी आरजीबी, 20 एमपी मोनोक्राम और आठ एमपी टेलीफोटो शामिल हैं। ये कैमरे हुवावे एआईएस, 5एक्स हाईब्रिड जूम, 4के एवं सुपर स्लो मोशन वीडियो रिकार्डिंग प्रौद्योगिकी से लैस हैं। सेल्फी के दीवानों को ध्यान में रखते हुए इसमें 24 एमपी का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

उन्होंने बताया कि एंड्रायड 8.1 ऑपरेटिंग सिस्टम और हुवावे किरिन 970 सीपीयू आधारित इस स्मार्टफोन में छह जीबी रैम और 128 जीबी इंटरनल मेमोरी है। इसमें 4000 एमएएच की बैटरी है जो 22 घंटे वीडियो प्ले, 22 घंटे 3जी कॉलिंग के लिए पर्याप्त है। यह फास्ट चार्जिंग प्रौद्यागिकी से लैस है। इसकी कीमत 64,999 रुपए है।

इसके साथ ही कंपनी ने भारतीय बाजार में हुवावे पी 20 लाइट स्मार्टफोन भी लॉन्च किया जिसमें डुअल रियर कैमरा है। एक कैमरा 16 एमपी का और दूसरा दो एमपी का है।

इसका फ्रंट कैमरा 24 एमपी है। एंड्रायड 8.0 ऑपरेटिंग सिस्टम आैर हुवावे किरिन 659 सीपीयू आधारित इस स्मार्टफोन का रैम 4जीबी और इंटरनल मेमाेरी 64 जीबी है। इसमें 3000 एमएएच की बैटरी है। इसकी कीमत 19,999 रुपए है। ये दोनो स्मार्टफोन 03 मई से ऑनलाइन मार्केटप्लेस अमेजन पर उपलब्ध होंगे।