हुआवई ने कल ही अंर्तराष्ट्रीय मंच पर अपनी ‘पी सीरीज़’ को बढ़ाते हुए दो नए स्मार्टफोन पी30 और पी30 प्रो लॉन्च किए हैं। कंपनी की ओर से ये दोनों स्मार्टफोन हाईएंड फ्लैगशिप डिवाईस के तौर पर पेश किए गए हैं जो ताकतवर स्पेसिफिकेशन्स से लैस है। हुआवई पी30 सीरीज़ को अमेज़न इंडिया पर भी लिस्ट किया जा चुका है जो अप्रैल के पहले पखवाड़ें में भारतीय बाजार में लॉन्च किया जा सकता है।
हुआवई पी30 लाईट स्पेसिफिकेशन्स
1.इस फोन को 19.5:9 आस्पेक्ट रेशियो पर पेश किया गया है जो 2312 x 1080 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.15-इंच की फुलएचडी+ डिसप्ले सपोर्ट करता है।
2.डिसप्ले को खरोंचों व स्क्रैच से बचाने के लिए 2.5डी कर्व्ड ग्लास से प्रोटेक्ट किया गया है।
3.कंपनी की ओर पी30 लाईट को एंडरॉयड 9.0 पाई आधारित ईएमयूआई 9.0 पर पेश किया गया है जो आक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ 12एनएम तकनीक पर बने किरीन 710 चिपसेट पर रन करता है।
4.वहीं ग्राफिक्स के लिए इस फोन में एआरएम माली-जी51 एमपी4 जीपीयू दिया गया है।
5.हुआवई की ओर से पी30 लाईट को 6जीबी रैम मैमोरी पर उतारा गया है जो 128जीबी की इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट करता है।
6.फोन की स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिये 512जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
7.फोन के बैक पैनल पर एलईडी फ्लैश के साथ एफ/1.8 अपर्चर वाला 24-मेगापिक्सल का प्राइमरी, 2-मेगापिक्सल का सेकेंडरी तथा 8-मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाईड एंगल सेंसर दिया गया है।
8.सेल्फी के लिए हुआवई पी30 लाईट एफ/2.0 अपर्चर वाला 32-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है।
9.पावर बैकअप के लिए फास्ट चर्जिंग तकनीक वाली 3340एमएमएच की बैटरी दी गई है।
10.इस फोन को इंडियन करंसी अनुसार तकरीबन 22,200 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया गया है।