हुआवई ने अपने स्मार्टफोन पोर्टफोलियो में एक नया मिड-रेंज स्मार्टफोन जोड़ा है। इस डिवाइस को हुआवई वाई6 (2019) के नाम से लॉन्च किया गया है। यह हैंडसेट पिछले साल लॉन्च किए गए हुआवई वाई6 (2018) का अपग्रेडेज वर्जन है। हुवावे के नए फोन को तीन कलर ऑप्शन में पेश किया है। इसके अलावा डिवाइस के रियर पैनल पर आपको स्टिच्ड लेदर डिज़ाइन देखने को मिलेगा जो कि इसे काफी खास बनाता है। अगर डिवाइस के डिजाइन को ध्यान से देखें तो यह इस साल जनवरी में लॉन्च हुए हैंडसेट हुआवई वाई6 प्रो (2019) की तरह है।
huawei y6 2019 के फीचर्स
1.हुआवई वाई6 (2019) की तो इसमें 6.09-इंच का एचडी+ (720×1560 पिक्सल) फुलव्यू ड्यड्रॉप डिसप्ले है। इसके अलावा इस आस्पेक्ट रेशियो 19:9 है।
2.फोन में 2 जीबी रैम और 32 जीबी इंटरनल स्टोरेज दी गई है। डिवाइस की स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 512जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
3.हुआवई वाई6 (2019) में 13-मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है जो कि एफ/ 1.8 अपर्चर वाला है।
4.वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए 8-मेगापिक्सल का सेंसर मौजूद है जो फेस अनलॉक और सेल्फी टोनिंग फ्लैश 2.0 जैसे फीचर के साथ आता है।
5.यह डिवाइस आउट ऑफ बॉक्स एंड्रॉयड 9.0 पाई पर आधारित ईएमयूआई 9.0 पर कार्य करता है।
6.स्मार्टफोन में क्वाड-कोर मीडियाटेक हीलियो ए22 प्रोसेसर दिया गया है।
7.पावर बैकअप के लिए फोन 3,020 एमएएच की बैटरी दी गई है।