Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
hug mistakes on hindi version of ptet admit card 2019-पीटीईटी परीक्षा के प्रवेश पत्रों में गुदगुदाने वाली गलतियां - Sabguru News
होम Rajasthan Ajmer पीटीईटी परीक्षा के प्रवेश पत्रों में गुदगुदाने वाली गलतियां

पीटीईटी परीक्षा के प्रवेश पत्रों में गुदगुदाने वाली गलतियां

0
पीटीईटी परीक्षा के प्रवेश पत्रों में गुदगुदाने वाली गलतियां

अजमेर। पीटीईटी परीक्षा 2019 के प्रवेश पत्रों में भाषागत त्रुटियों को लेकर खासा बखेडा खडा हो गया है। बीकानेर के गवर्नमेंट डूंगर कॉलेज को इस बार पीटीईटी परीक्षा संपन्न कराने का जिम्मा मिला था। वेबसाइट के हिन्दी वर्जन से जब परीक्षार्थियों ने प्रवेश पत्र अपलोड किए तो उसमें गडबडियों का अंबार लगा था।

महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय अजमेर के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष मोहित जैन ने बताया कि परीक्षा आयोजित करवाने वाले कॉलेज का नाम गवर्नमेंट डूंगर कॉलेज के स्थान पर गोवर्धन डूंगर कॉल गर्ल बीकानेर जो लिखा हुआ है।

प्रवेश पत्र पर परीक्षार्थी की जगह उम्मीदवार लिखा गया है जबकि उम्मीदवार तो किसी चुनाव में होता है। इसी तरह संचालक के स्थान पर वीक्षक होना चाहिए था।

परीक्षा केंद्र के स्थान पर केंद्र की आपूर्ति हस्ताक्षर लिखा गया है जो कि सरासर गलत है। जिन परीक्षार्थियों का एग्जाम सेंटर भगवंत विश्वविद्यालय था उनका हिंदी वेबसाइट में भाईचारा विश्वविद्यालय अंकित हो रहा है।

पीटीईटी परीक्षा 2019 रविवार को भले ही संपन्न हो गई हो लेकिन परीक्षार्थियों के प्रवेश पत्र में इस प्रकार की गड़बड़ी से परीक्षा आयोजक कॉलेज की कार्यप्रणाली पर सवाल उठ रहे हैं।

पूरे मामले में छात्र नेताओं ने शिक्षा मंत्री के इस्तीफे की मांग करते हुए कहाकि जब अच्छा काम होने पर शाबाशी लेने मंत्री आगे आ जाते हैं तो गड़बड़ी की जिम्मेदारी भी लेनी चाहिए।

जैन ने बताया कि बिना अनुभव के किसी कॉलेज को पीटीईटी एग्जाम करवाने की जिम्मेदारी देना सरकार की मंशा पर भी सवाल खड़े करता हैं, क्योंकि एग्जाम करवाने का अनुभव यूनिवर्सिटीज को होता हैं न कि कॉलेज को।

पल्ला झाड़ने में लगा है कॉलेज

परीक्षा आयोजक डूंगर कॉलेज इस सारे मामले में तकनीकी पहलू की आड लेकर पल्ला झाड़ने में लगा है। कॉलेज का कहना है कि हमने तो वैबसाइड पर इंग्लिश में ही प्रवेश पत्र जारी किए थे जबकि इसके उलट परीक्षार्थियों ने हिंदी में भी डाऊनलोड कर लिए।

पूर्व में यूनिवर्सिटीज कराती थी पीटीईटी परीक्षा

गौरतलब हैं कि अब तक प्रदेश की विभिन्न यूनिवर्सिटीज ने पीटीईटी परीक्षा करवाई हैं, यह पहला मौका है जब सरकार ने किसी भी कॉलेज को पीटीईटी परीक्षा संपन्न कराने की जिम्मेदारी दी। सन 2005 से 2007 तक महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय अजमेर, सन 2008 से 2014 तक जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय जोधपुर, 2015 में महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय अजमेर, सन 2016 में कोटा विश्वविद्यालय कोटा तथा 2017 व 2018 में महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय अजमेर को पीटीईटी परीक्षा आयोजित कराने का जिम्मा सौंपा गया था।