अजमेर। अजमेर के राजगढ़ स्थित मसानिया भैरव धाम पर शारदीय नवरात्र महोत्सव के अंतर्गत छठ मेले के बाद प्रथम रविवारीय मेले में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं का हुजूम उमड पडा।
भक्तों ने बाबा भैरव मां कालीका से आशीर्वाद प्राप्त कर मनोकामना पूर्ण स्तंभ की विशेष परिक्रमा की। गुरुदेव चंपालाल महाराज ने इस अवसर पर कहा कि जो श्रद्धालु छठ मेले में किसी कारण से नहीं आ सके उन्हें छठ मेले की चमत्कारी चिमटी दी जाएगी और बाबा भैरव का आशीर्वाद भी छठ वाले दिन के समान ही मिलेगा।
श्रद्धालुओं में उत्साह देखते ही बनउ रहा था, माहौल छठ मेले के समान नजर आया। श्रद्धालुओं ने विशेष चिमटी प्राप्त की और चक्की वाले बाबा के मंदिर में स्थित राजा रानी के कल्पवृक्ष के जोड़े की विशेष परिक्रमा की।
इस मौके पर मीडिया जर्नलिस्ट यूनियन इंडिया के वाइस प्रेसिडेंट श्यामसुंदर तंवर, प्रदेश कांग्रेस महासचिव महेंद्र सिंह रलावता, सुरेन्द्र सिंह शेखावत समेत कई विशिष्टजनों ने भी गुरुदेव चंपालाल महाराज से आशीर्वाद और विशेष चमत्कारी चिमटी प्राप्त की।
राजगढ़ मसानिया भैरव धाम पर नवरात्रा मेला महोत्सव के अंतर्गत पूरे 9 दिन तक श्री राजगढ़ मसानिया भैरव धाम चेरीटेबल ट्रस्ट की ओर से अतिथियों श्रद्धालुओं के लिए बाबा भैरव की प्रसादी भंडारा किया जा रहा है।