Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
विशाल निशुल्क चिकित्सा शिविर रविवार को आयोजित किया जायेगा
होम Rajasthan Ajmer विशाल निशुल्क चिकित्सा शिविर रविवार को आयोजित किया जायेगा

विशाल निशुल्क चिकित्सा शिविर रविवार को आयोजित किया जायेगा

0
विशाल निशुल्क चिकित्सा शिविर रविवार को आयोजित किया जायेगा

अजमेर | भारतीय रेडक्रास समिति, सीनियर सिटिजन्स सोसायटी ग्रुप -3, सिविल लाइन्स, एवं निलकण्ठ निःसन्ताना चिकित्सालय, उदयपुर के सयुंक्त तत्वावधन में रविवार दि.दृ20 मई 2018 को प्रातः 7ः00 से दोपहर 12 बजे तक चिकित्सा जॉंच व परामर्श शिविर रेडक्रास सभा भवन मे आयोजित किया जायेगा।

शिविर मे प्रातः 7ः00 से 10ः00 बजे तक ब्लड शुगर व डायबटिज की अन्य जॉचें तथा 9 बजे से 10 तक नेत्रा रोग जॉच तथा 10 से 12 बजें तक अन्य विशेषज्ञो द्वारा ह्रदय, अस्थि, केंसर, निसंतानता, मोटापा, बालकों का असन्तुलित विकास, दांत, अन्य सभी रोगों की निशुल्क जांच व परामर्श तथा उपलब्द्व दवाइयों का वितरण किया जायेगा। रोगी अपनी पुरानी जांच व उपचार के सभी कागज साथ लायें तथा खाली पेट आयें। यह शिविर डॉ विजयनन्द शर्मा एवं डॉ कृष्णा शर्मा अपने पूज्य पिताजी रूव डॉ मेजर बी एल शर्मा एवं माता जी स्व भगवती देवी शर्मा की पुण्य स्मृति मे आयोजित किया गया हैं। कमला अग्रवाल रेडक्रॉस के माध्यम से हर माह रू 1000 इस शिविर के लिए दे रहे हैं

विशेष सेवा -दृ1 योग गुरू दौलतराम थदानी, पंतलजि योग पीठ द्वारा
प्रशिक्षित योग क्रिया द्वारा रोगोपचार
2 निसंतानता व महिला रोग, नीलकण्ड चिकित्सालय उदयपुर