Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Huma Qureshi hard working at gym - इन दिनों जिम में कड़ी मेहनत कर रही है हुमा कुरैशी - Sabguru News
होम Entertainment Bollywood इन दिनों जिम में कड़ी मेहनत कर रही है हुमा कुरैशी

इन दिनों जिम में कड़ी मेहनत कर रही है हुमा कुरैशी

0
इन दिनों जिम में कड़ी मेहनत कर रही है हुमा कुरैशी
Huma Qureshi Hard gym Workout in Tight Outfit
Huma Qureshi Hard gym Workout in Tight Outfit
Huma Qureshi Hard gym Workout in Tight Outfit

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री हुमा कुरैशी इन दिनों जिम में कड़ी मेहनत कर रही है। हुमा कुरैशी ने बॉलीवुड में एंट्री के बाद से अपने फिटनेस पर काफी काम किया है। उन्होंने पहले से अपना वजन भी काफी कम कर लिया है।

हुमा कुरैशी इन दिनों जिम में कड़ी ट्रेनिंग ले रही हैं। हुमा की ये ट्रेनिंग बहुत टफ है। हुमा ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है। वीडियो में कड़ी मेहनत के बाद होने वाले दर्द को हुमा के चेहरे पर साफ देखा जा सकता है।

वीडियो के कैप्शन में हुमा कुरैशी ने लिखा कि आज मैंने जो किया, वो पहले कभी नहीं किया था। मैं ऐसा करने के बारे में सोच भी नहीं सकती थी। वीडियो के आखिर में देखें, मेरे दर्द का प्राइसलेस एक्सप्रेशन। मैं कभी बिरयानी नहीं खाऊंगी।