अजमेर। मानव अधिकार मिशन की अजमेर ईकाई के सदस्यों व पदाधिकारियों ने मंगलवार को रेलवे बिसिट परिसर में आयोजित बैठक में संगठन की आगामी कार्ययोजना तथा संस्था के निर्धारित उद्देश्यों पर पूर्णरूपेण अमल व उन्हें पूरा करने पर विचार विमर्श किया।
संस्था के जिलाध्यक्ष वीपी सिंह ने बताया कि सभी उपस्थित सदस्यों ने शोषित, पीडित लोगों की सेवा करना साथ ही मानव अधिकारों के प्रति आमजन को जागृत करने के संकल्प के अनुरूप सक्रियता बनाए रखने की जरूरत बताई।
आगामी 13 जून को मानव अधिकार स्थापना दिवस धूमधाम से मनाए जाने का निर्णय लिया गया। सदस्यों को जानकारी दी गई कि इस संबंध में कार्यक्रम आयोजन के लिए अजमेर जेल अधीक्षक से सकारात्मक चर्चा हो चुकी है। इसी तरह 13 जून को कलेक्टर से मुलाकात कर राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वीपी शर्मा की ओर से जारी पत्र के संबंध में चर्चा करना तय किया गया ताकि समस्त मुद्दों पर प्रशासन का समुचित सहयोग लिया जा सके।