अजमेर। जिले में धार्मिक, सामाजिक कार्यक्रमों की स्वतंत्रता बनी रहने के प्रति सतर्कता बरतने की मांग को लेकर मानवाधिकार मिशन की स्थानीय ईकाई की ओर से शुक्रवार को उपखंड अधिकारी शिवाक्षी खांडल को ज्ञापन सौंपा गया।
ईकाई अध्यक्ष वीपी सिंह ने ज्ञापन में बताया कि हाल ही में हरियाणा राज्य के मेवात जिले के नूह स्थान पर धार्मिक यात्रा पर बर्बरता सर्वविदित है। मानव अधिकार मिशन मांग करता है कि अजमेर जिले में सभी नागरिकों को धार्मिक व सामाजिक कार्यों की स्वतंत्रता बनाए रखने को प्रशासन सर्तक रहे।
अजमेर जिले में सनातनी, मुस्लिम, सिख, ईसाई, जैन, बौद्ध, पारसी सभी के धार्मिक स्थान एवं साल भर कार्यक्रम बने रहते हैं तथा अनेकों सामाजिक संस्थाएं पर्यावरण के प्रति जागरूकता आदि कार्य में लगी रहती है। भारतीय संविधान में प्रदत्त अधिकारों का अजमेर के नागरिक बिना डरे पालना कर सके।
ज्ञापन सौंपने के दौरान तरुण वर्मा, धन सिंह, सोहन सिंह, डा अशोक भारद्वाज, एडवोकेट बबिता टांक, बीना सांखला, एडवोकेट अर्चना शर्मा, मनोज पंवार मौजूद रहे।