तिरुवल्ला। केरल के पठानमथिट्टा जिले के एलंथूर गांव में आर्थिक समृद्धि के लिए कथित रूप से दो महिलाओं की बलि चढ़ा दी गई। यह पहली बार है जब केरल में इस तरह के मानव बलि की सूचना मिली है।
पुलिस ने मंगलवार को बताया कि इस साल सितंबर और जून से कोच्चि के कलाड़ी और कदवंतरा कस्बे की दो महिलाएं लापता हो गई थीं, जिसके बाद उनके परिजनों की शिकायत के आधार पर तलाशी शुरू कर दी गई थी। उन्होंने बताया कि इस दौरान पता चला कि दोनों महिलाओं की बलि चढ़ाकर दफना दिया गया।
इस मामले से संबंधित एक दंपती वैद्य भगवल सिंह, लैला और एक एजेंट मुहम्मद शिहाब को हिरासत में लिया गया है, जो पेरुंबवूर के मूल निवासी हैं। पूछताछ के दौरान दंपती ने बताया कि आर्थिक समृद्धि पाने के लिए, करीब 50 साल की दो महिलाओं को एजेंट की मदद से तिरुवल्ला बुलाया, जहां दोनों का गला काटकर कथित रूप से हत्या कर दी। हत्या के बाद दोनों के शवों को दफना दिया गया। गौरतलब है कि यह पहली बार है जब केरल में इस तरह के मानव बलि की सूचना मिली है।
डॉक्टर कपल ने चढ़वाई महिलाओं की बलि
आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद कई राज़ सामने आए हैं। इन हत्याओं की योजना तिरुवल्ला के डॉक्टर और उनकी पत्नी के लिए की गई थी। एक महिला को सबसे पहले कलाड़ी से लिया गया। पेरुम्बवूर में एजेंट ने डॉक्टर और उनकी पत्नी को विश्वास दिलाया कि मानव बलि से समृद्धि और धन आएगा। एजेंट ने अगवा की महिलाओं का विश्वास जीता और फिर उन्हें तिरुवल्ला ले गया। कलाडी की मूल निवासी महिला को एक अन्य कारण से पथानामथिट्टा ले जाया गया। कहते हैं कि यहां पूजा की जाती थी और बलि दी जाती थी।
फर्जी फेसबुक के जरिये एजेंट ने किया था डॉक्टर से संपर्क
बताया गया है कि इसका मुख्य योजनाकार वह एजेंट है, जो पेरुंबवूर का रहने वाला है। उसने एक फर्जी फेसबुक अकाउंट बनाया और सबसे पहले तिरुवल्ला के डॉक्टर से मिला। उसने फेसबुक के माध्यम से डॉक्टर को आश्वस्त किया कि यदि वह बलि चढ़ाने से जीवन में बहुत लाभ मिलेगा। इसके बाद एक महिला को कलाडी से तिरुवल्ला ले जाया गया। इसके बाद महिला की गला रेत कर हत्या कर दी गई। वहीं, 27 सितंबर को पोन्नुरुन्नी की रहने वाली दूसरी महिला को कदवंतरा से तिरुवल्ला ले जाया गया। इस महिला के मोबाइल टावर लोकेशन के बाद पुलिस जांच करते हुए तिरुवल्ला पहुंची थी।
पिनाराई ने दो महिलाओं की बलि की निंदा की
केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने पठानमथिट्टा जिले के एलांथुर में दो महिलाओं की हत्या पर शोक प्रकट करते हुए मंगलवार को कहा कि इस घटना ने मानवीय अंतरात्मा को झकझोर कर रख दिया है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि पुलिस ने 26 सितंबर को कदवंतर पुलिस में दर्ज एक गुमशुदगी मामले की जांच के दौरान इस क्रूरता के रहस्यों को उजागर किया। उन्होंने कहा कि पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आरोपियों ने कहा है कि हत्याएं अंधविश्वास के तहत की गई थीं।
उन्होंने कहा कि पुलिस ने गहनता से जांच से कर गुमशुदगी के एक मामले से दोहरे हत्याकांड का पता लगाया है। उन्होंने कहा कि ऐसी प्रवृत्तियों के खिलाफ सामाजिक सतर्कता के साथ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। हर किसी को ऐसी कुरीतियों की पहचान करने के लिए आगे आना चाहिए और उन्हें लोगों के ध्यान में लाना चाहिए और उन्हें रोकना चाहिए।
उन्होंने कहा कि इस अपराध में शामिल सभी लोगों को जल्द से जल्द न्याय के कटघरे में लाने के लिए गहन जांच की जा रही है। केरल विधानसभा में विपक्ष के नेता वीडी सतीसन, केंद्रीय विदेश राज्य मंत्री वी मुरलीधरन और राज्य भाजपा अध्यक्ष के सुरेंद्रन ने भी हत्या की निंदा की और सरकार से दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का आग्रह किया।