अजमेर। सम्राट पृथ्वीराज चौहान राजकीय महाविद्यालय अजमेर में छात्रसंघ कार्यालय उदघाटन की मांग को लेकर अध्यक्ष ने सोमवार से कॉलेज परिसर के बाहर भूख हडताल शुरू कर दी।
छात्रसंघ अध्यक्ष विकास गोरा ने बताया कि छात्रसंघ चुनाव हुए पांच माह से अधिक का समय बीत चुका है लेकिन कॉलेज प्रशासन ने अब तक छात्रसंघ कार्यालय उदघाटन की तारीख तय नहीं की है। वर्तमान प्रचार्य मुन्नालाल अग्रवाल छात्रसंघ कार्यालय के उदघाटन की तिथि को टाल रहे हैं तथा झूठे मुकदमें में फंसाने जैसी धमकी देते हैं। पूर्व में जब छात्रसंघ के साथी उनके पास उदघाटन की तारीख के संबंध में मिलने गए तो उन्हें नोटिस थमा दिया गया।
प्राचार्य का कहना है कि छज्ञत्रसंघ कार्यालय के उदघाटन में उनके द्वारा तय अतिथियों को या वर्तमान सरकार के मंत्रियों को आमंत्रित किया जाए तब तारीख तय की जाएगी। ऐसे में प्राचार्य मनमानी पर उतरे हुए हैं।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के बैनर तले छात्रसंघ चुनाव जीतने के कारण ही हमें प्रताडित किया जा रहा है। जबकि कालेज आयुक्त ने 15 जनवरी की तारीख तय की हुई है। प्राचार्य इस कैम्पस का हाल भी जेएनयू की तरह करने में लगे हैं।
दो साल पहले जबसे प्राचार्य ने यहां पद संभाला है तब से तानाशाहीपूर्ण रवैया अपनाते हुए एक राजनीतिक संगठन विशेष के पक्ष में माहौल बनाने में जुटे हैं। प्राचार्य ने हमारी मांग नहीं मानी तो भूख हडताल जारी रहेगी।
पुष्कर में भी छात्रसंघ कार्यालय उद्घाटन की मांग
पुष्कर के राजकीय कॉलेज में छात्रसंघ कार्यालय के उद्घाटन की मांग को लेकर विद्यार्थी परिषद ने सोमवार को कार्यवाहक प्राचार्य डॉ संध्या रैना को ज्ञापन सौंपकर 13 जनवरी तक उद्घाटन नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के पदाधिकारियों का कहना है कि 28 अगस्त 2019 को छात्र संघ के चुनाव संपन्न संपन्न हो गए थे और एबीवीपी के रूद्र प्रताप तंवर की अध्यक्ष पद पर ताजपोशी हुई थी लेकिन अभी तक छात्रसंघ कार्यालय का उद्घाटन नहीं किया गया है। छात्रों का आरोप है कि सत्ता के दबाव के कारण कॉलेज प्रशासन छात्रसंघ कार्यालय का उद्घाटन नहीं कर रहा है।
छात्रों ने स्पष्ट शब्दों में चेतवानी देते हुए कहा कि 13 जनवरी तक छात्रसंघ कार्यालय का उद्घाटन नहीं किया गया तो विद्यार्थी परिषद उग्र आंदोलन करेगा। जिसकी पूरी जिम्मेदारी कॉलेज प्रशासन की होगी।