बाड़मेर। राजस्थान के बाड़मेर में चिंकारा का शिकार करने के आरोप में गिरफ्तार शिकारी को न्यायालय ने तीन दिन के रिमांड पर भेजा है।
बायतु वन विभाग क्षत्रीय वन अधिकारी मखनलाल शर्मा ने बताया कि चिंकारा का शिकार करने वाले आरोपी आरोपी वीराराम उर्फ वीरमाराम भील (33) को शनिवार को फलसूंड से इसे गिरफ्तार किया।
आरोपी ने पूछताछ में बताया है कि इसने 800 से ज्यादा चिंकारों का शिकार कर चुका है। मांस पकाना बेचना तथा अन्य शिकारियों के साथ शिकार करना स्वीकार किया है। आरोपी की निशानदेही पर कार्रवाई की जा रही है। विभिन्न थानों में इसके खिलाफ मामले है उसकी जानकारी जुटा रहे है।
उन्होंने बताया कि आरोपी को सोमवार को न्यायालय में पेश किया। टीम ने पांच दिन की पुलिस रिमांड मांगी थी लेकिन न्यायालय ने तीन दिन का रिमांड दिया है।