अमृतसर। पंजाब में अमृतसर पुलिस ने कोट खालसा में एक पत्नी की हत्या के मामले में उसके पति और प्रेमिका तथा एक साधु को गिरफ्तार किया है।
पुलिस आयुक्त सुखचैन सिह गिल ने शुक्रवार को बताया कि कोट खालसा में एक महिला की हत्या के मामले की जांच अपराध जांच एजेंसी (सीआईए़) स्टाफ को सौंपी गई। जांच एजेंसी ने हत्या की गुत्थी सुलझाकर हत्या के साजिशकर्ता पीड़ित महिला के पति और उसकी प्रेमिका को गिरफ़्तार कर लिया गया है।
उन्होंने बताया कि मृतका बलजीत कौर का पति गुरमिन्दर सिंह केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) चण्डीगढ़ में बतौर निरीक्षक के पद पर है। उसके जालंधर की रहने वाली एक महिला के साथ कथित तौर पर नाजायज सम्बन्ध होने के कारण पत्नी के साथ अक्सर अनबन रहती थी जिसके कारण वीरपाल कौर (प्रेमिका) ने मुक्तसर के रहने वाले एक अन्य व्यक्ति गुरविन्दर सिंह गोरा के साथ सपंर्क कर बलजीत कौर की हत्या करने की साजिश रची।
गुरविंदर सिंह ने अपने दो साथियों सुखदीप सिंह पुत्र सरबजीत सिंह गांव मस्जिदें और देसा पुत्र जगतार सिंह को इसके लिए तैयार किया गया। बलजीत कौर की हत्या करने के लिए पांच लाख रुपये में सौदा तय हुआ। हत्यारों ने महिला का गला दबा कर हत्या की थी। गिल ने बताया कि हत्या के साजिशकर्ताओं को गिरफ़्तार कर लिया है जबकि हत्यारे सुखदीप सिंह और देसा की तलाश में छापेमारी जारी है।